विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2023

World Cup 2023 Points Table: पाकिस्तान की जीत के बाद दिलचस्प हुई सेमीफाइनल की रेस, ये टीम हुई बाहर, प्वाइंट्स टेबल में फिर हुआ फेरबदल

World Cup 2023 Points Table: पाकिस्तान ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए आईसीसी विश्व कप 2023 के 31वें मुकाबले में बांग्लादेश को आसानी से हरा दिया और जारी टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत दर्ज की. पाकिस्तान इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है.

World Cup 2023 Points Table: पाकिस्तान की जीत के बाद दिलचस्प हुई सेमीफाइनल की रेस, ये टीम हुई बाहर, प्वाइंट्स टेबल में फिर हुआ फेरबदल
पाकिस्तान की जीत के बाद दिलचस्प हुई सेमीफाइनल की रेस

World Cup 2023 Points Table: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 31वां मुकाबला खेला गया और इस मुकाबले में पाकिस्तान ने आसान जीत दर्ज की. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. हालांकि, टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और  45.1 ओवरों में 204 रनों  पर ऑल-आउट हो गई. इसके जवाब में पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और फखर जमां के अर्द्धशतकों के दम पर आसानी जीत दर्ज करते हुए 7 विकेट से मैच अपने नाम किया. पाकिस्तान की यह मौजूदा टूर्नामेंट की तीसरी जीत है. इस जीत के साथ ही उसने ना सिर्फ अपनी लगातार चार हार का सिलसिला तोड़ा है बल्कि बड़ी जीत दर्ज करते हुए अपने नेट रन रेट में भी सुधार किया है. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान मौजूदा टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की रेस में बनी हुई है. बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तान अंक तालिका में पांचवें पायदान पर आ गई है. इस मैच से पहले अफगानिस्तान इस स्थान पर थी, लेकिन पाकिस्तान का नेट रन रेट अफगानिस्तान की तुलना में बेहतर है. दूसरी तरफ बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. बांग्लादेश की यह टूर्नामेंट की 6वीं हार थी और अब बांग्लादेश किसी भी तरह से सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकती है.

Latest and Breaking News on NDTV

यहां देखें प्वाइंट्स टेबल

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले के परिणाम का अंक तालिका में टॉप-4 की टीमों पर कोई असर नहीं हुआ है. भारत अभी भी पहले स्थान पर बरकरार है. भारत के 6 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक है. वहीं दक्षिण अफ्रीका 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के 8-8 अंक हैं. न्यूजीलैंड तालिका में बेहतर रन रेट के आधार पर तीसरे स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है.

बात अगर बाकी टीमों की करें तो अफगानिस्तान 6वें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं श्रीलंका सातवें, नीदरलैंड्स 8वें, बांग्लादेश 9वें स्थान पर है. इंग्लैंड अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है.

यह भी पढें: "नहीं सोचा था इतने शतक बनाऊंगा.." सचिन का महारिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर खड़े विराट कोहली ने करियर पर दिल से की बात

यह भी पढें: World Cup 2023, IND vs SL: श्रीलंका से वानखेड़े में भारत का अगला मुकाबला, जानिए कैसा है इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड

PAK vs BAN: "जिस तरह से उन्होंने...", हार के बाद मायूस हुए कप्तान शाकिब अल हसन, सेमीफइनल की रेस से बाहर होने पर दिया बड़ा बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com