
मुख्य चयनकर्ता इंजमाम को पुरस्कार के रूप में इतनी बड़ी राशि देने पर सवाल उठ रहे हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंजमाम को इतनी बड़ी राशि देने को लेकर उठ रहे हैं सवाल
इकबाल कासिम और मोहसिन खान ने जताया इस पर ऐतराज
अन्य तीन चयनकर्ताओं को मिले हैं 10-10 लाख रुपये
एक अन्य पूर्व चयनकर्ता और मुख्य कोच रह चुके मोहसिन खान ने कहा कि जिस मुख्य कोच ने इंग्लैंड में अभियान में अहम भूमिका निभाई उसे 50 लाख रुपये ही दिए गए जबकि इंग्लैंड का दौरा नहीं करने वाले मुख्य चयनकर्ता को उनसे दोगुनी राशि दी गयी. उन्होंने कहा, 'और कब टीम के अच्छे प्रदर्शन पर मुख्य चयनकर्ता को पुरस्कृत किया गया. यही धनराशि खेल के विकास में लगायी जा सकती थी.' (भाषा से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं