विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2017

चैंपियंस ट्रॉफी जीत : पाकिस्‍तान के मुख्‍य चयनकर्ता इंजमाम को एक करोड़ रुपये का पुरस्‍कार देने पर दो पूर्व क्रिकेटरों ने जताई नाराजगी...

इंजमाम को पुरस्‍कार के रूप में इतनी बड़ी राशि देने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी जीत : पाकिस्‍तान के मुख्‍य चयनकर्ता इंजमाम को एक करोड़ रुपये का पुरस्‍कार देने पर दो पूर्व क्रिकेटरों ने जताई नाराजगी...
मुख्‍य चयनकर्ता इंजमाम को पुरस्‍कार के रूप में इतनी बड़ी राशि देने पर सवाल उठ रहे हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंजमाम को इतनी बड़ी राशि देने को लेकर उठ रहे हैं सवाल
इकबाल कासिम और मोहसिन खान ने जताया इस पर ऐतराज
अन्‍य तीन चयनकर्ताओं को मिले हैं 10-10 लाख रुपये
कराची: पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत पर मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक को एक करोड़ रुपये का पुरस्‍कार देना मुल्‍क के दो पूर्व क्रिकेटरों को रास नहीं आया हैं. इंजमाम को पुरस्‍कार के रूप में इतनी बड़ी राशि देने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. इस्लामाबाद में मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम के लिये प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सम्मान समारोह का आयोजन किया था जिसमें अन्य चयनकर्ताओं तौसीफ अहमद, वसीम हैदर और वजाहतुल्लाह वस्ती को दस-दस लाख रुपये दिए गए थे. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर पाकिस्‍तान की टीम चैंपियन बनी थी.  पूर्व मुख्य चयनकर्ता इकबाल कासिम ने कहा, 'मुख्य चयनकर्ता को इतनी बड़ी धनराशि देने का कोई मतलब नहीं बनता जबकि मुख्य कोच और अन्य कोचिंग स्टाफ में से प्रत्येक को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर 50 लाख रुपये दिए गए. फिर मुख्य चयनकर्ता और अन्य चयनकर्ताओं को पैसा देने में इतना भेदभाव क्यों किया गया.'

एक अन्य पूर्व चयनकर्ता और मुख्य कोच रह चुके मोहसिन खान ने कहा कि जिस मुख्य कोच ने इंग्लैंड में अभियान में अहम भूमिका निभाई उसे 50 लाख रुपये ही दिए गए जबकि इंग्लैंड का दौरा नहीं करने वाले मुख्य चयनकर्ता को उनसे दोगुनी राशि दी गयी. उन्होंने कहा, 'और कब टीम के अच्छे प्रदर्शन पर मुख्य चयनकर्ता को पुरस्कृत किया गया. यही धनराशि खेल के विकास में लगायी जा सकती थी.' (भाषा से इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com