
एक टफ पिच पर गेंद और बल्ले की जंग में आज गेंद ने मारी है बाज़ी| हैदराबाद की शानदार गेंदबाज़ी लाइन अप वैसे तो अपनी धार के लिए जानी जाती है लेकिन जब ऐसी पिच उन्हें मिल जाये तो क्या बात है| पंजाब जैसी ख़तरनाक बल्लेबाज़ी टीम को महज़ 120 रनों पर रोक दिया| पंजाब का इस लीग का दूसरा सबसे कम टोटल, इससे पहले उन्होंने चेन्नई के खिलाफ महज़ 106 रन बनाए थे| अब क्या आज हमें एक और लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलेगा या फिर एक बड़ी जीत हैदराबाद के खाते में जायेगी जो उन्हें दो अंक दिलाएगी| शुरुआत तो राहुल के विकेट के रूप में हुई लेकिन उसके बाद मयंक ने कुछ देर टिककर खेलते हुए स्कोर को आगे बढाया| पिच पर गेंदबाजों को पकड़ मिली इस वजह से बड़े शॉट्स लगाना काफी मुश्किल हो गया|
19.4 ओवर (1 रन) आउट!! रन आउट!! इसी के साथ पंजाब की पारी 120 रनों पर ऑल आउट हो गई| रन आउट को थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखा जहाँ पाया कि गेंद को कलेक्ट करते वक़्त कीपर के शरीर से एक बेल्स पहले ही गिर गई थी लेकिन दूसरी विकटों के ऊपर ही थी| इस दौरान जॉनी ने उस दूसरी बेल्स को उड़ाते हुए शमी को रन आउट किया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को थर्ड मैन की तरफ खेलते हुए दूसरा रन लेना चाहा था|
19.3 ओवर (1 रन) चिप किया मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को जहाँ से सिंगल मिल गया|
19.2 ओवर (4 रन) ओह!! ये क्या!! बाई के रूप में आया चौका!! कीपर जॉनी से हुई एक बड़ी चूक और गेंद उनके पैरो के बीच सेनिक्लकर थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई| ये देखकर कौल साहब ने अपना सर पीटा|
19.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! अंतिम ओवर में सिद्धार्थ कौल के हाथ लगी पहली विकेट| एम् अश्विन 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को कवर्स के ऊपर से खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद गई सीधे कीपर के हाथ में जहाँ से जॉनी बेयरस्टो ने कोई गलती नही करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 114/9 पंजाब|
18.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद ओ थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल पूरा किया|
18.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|
18.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|
18.3 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ पूरी तरह से बीट हो गए|
18.2 ओवर (1 रन) लेग साइड पर गेंद को फ्लिक किया जहाँ से सिंगल हासिल हुआ| अब कुछ इस तरह के सिंगल की सख्त दरकार|
18.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बड़ा झटका यहाँ पर पंजाब को लगता हुआ| शाहरुख खान 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे| खलील अहमद के हाथ लगी तीसरी विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| बल्ले और गेंद का सही संपर्क नही हुआ| हवा में गई गेंद मिड विकेट की ओर अभिषेक शर्मा ने कोई गलती नही करते हुए पकड़ा कैच| 110/8 पंजाब|
17.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को गाइड किया थर्ड मैन की ओर| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन एक रन मिल जाएगा|
17.5 ओवर (1 रन) पॉइंट की तरफ पुश करते हुए एक रन लिया|
17.4 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद गई थर्ड मैन की ओर| डीप पॉइंट से भागकर केदार जाधव आये लेकिन बॉल को सीमा रेखा के बाहर जाने से नही रोक सके| अहम चार रन पंजाब के लिए|
17.3 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के पकड़ से दूर| एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में आई बॉल, एक रन मिल गया|
17.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेलकर 1 रन निकाला|
17.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| कवर्स की तरफ खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
16.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कवर्स की तरफ मारने गए लेकिन गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ|
मुरुगन अश्विन को भेजा गया बल्लेबाज़ी के लिए...
16.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और झटका लगता हुआ पंजाब की टीम को यहाँ पर| खलील अहमद के हाथ लगी दूसरी विकेट| फेबियन ऐलन 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स के ऊपर से खेलने गए| बल्ले पर अच्छी तरह से नही आई गेंद| मिड ऑफ की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद डेविड वॉर्नर जिन्होंने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर पकड़ा एक शानदार कैच| 101/7 पंजाब|
16.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल किया मिड विकेट की ओर एक रन हो गया|
16.2 ओवर (1 रन) शॉर्ट थर्ड मैन की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|
16.1 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर से वहां पर हुई मिसफील्ड| बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया|
टाइम आउट का हुआ समय!! 16 ओवर की समाप्ति के बाद 98/6 पंजाब| शाहरुख खान और फेबियन ऐलन पर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने की उम्मीद...
15.6 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में इस गेंद को पंच कर दिया जहाँ से सिंगल का मौका बन गया| 98/6 पंजाब| टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचने की दरकार|
15.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
15.4 ओवर (1 रन) अंदर आती गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
15.3 ओवर (1 रन) लेग साइड पर गेंद को टहलाया और सिंगल हासिल किया|
15.2 ओवर (1 रन) गुगली गेंद!! डिफेंड करे गए लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की तरफ गई गेंद, एक रन का मौका बन गया|
15.1 ओवर (0 रन) लेग स्पिन जिसने बल्लेबाज़ को पूरी तरह से चकमा दे दिया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मध्यक्रम पूरी तरह से बिखरता हुआ नज़र आया लेकिन अंत में शाहरुख खान ने दिलेरी दिखाते हुए कुछ बड़े शॉट्स लगाए और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया| फिर 19वें ओवर में एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में शाहरुख़ भी अपना विकेट गंवा बैठे| इस पारी के दौरान कप्तान डेविड वॉर्नर ने चालाकी के साथ अपने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| खलील अहमद उनके लिए सबसे सफल रहे जिनके नाम 3 महत्वपूर्ण विकेट दर्ज हुई| उनके अलावा अभिषेक शर्मा को 2 जबकि भुवि, सिद्धार्थ और राशिद को 1-1 सफलता हाथ लगी| वैसा देखा जाए तो पिछले साल ही इन दोनों टीमों के बीच एक लो स्कोरिंग मुकाबला हुआ था जहाँ पंजाब ने हैदराबाद को हरा दिया था, तो क्या एक बार फिर से इतिहास खुद को दोहराएगा?