रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ एक सफ़ल ओवर की हुई समाप्ति| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को हरप्रीत ब्रार ने खेलकर सिंगल लिया और अपना खाता खोला|

14.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|


हरप्रीत ब्रार बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

14.4 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! पिछले 19 रनों पर अब पंजाब की टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए| शाहरुख़ खान बिना खाता खोले लौटे पवेलियन| चहल को मिली उनकी पहली विकेट| एक बार फिर से अपनी गुगली से बल्लेबाज़ को चकमा दिया और ऑफ़ स्टम्प उड़ा दिया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से कट लगाने गए थे, गेंद को परख नहीं पाए और अंदर आई| बीट हुए और ऑफ़ स्टम्प उड़ा गई ये गेंद| खुद से बेहद निराश दिखे बल्लेबाज़ लेकिन दूसरा खैमा पूरी तरह से जश्न में डूब गया| 118/5 पंजाब| PBKS vs RCB: Match 26: WICKET! Shahrukh Khan b Yuzvendra Chahal 0 (3b, 0x4, 0x6). PBKS 118/5 (14.4 Ov). CRR: 8.05

14.3 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील!! अम्पायर ने नकार दिया| सही फैसला!! गुगली गेंद थी जो ले स्टम्प के काफी बाहर निकल रही थी| डिफेंड करने गए थे बल्लेबाज़ और पैड्स पर खा बैठे थे| कोहली ने रिव्यु लेने का नहीं सोचा|

14.2 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

14.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन!!! हलके हाथों से लॉन्ग ऑन की तरफ सिंगल हासिल किया| राहुल को अब लम्बा खेलना होगा| सही सोच कप्तान द्वारा|

शाहरुख़ खान अब बल्लेबाज़ी के लिए उतरे हैं...

13.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पंजाब को लगता हुआ चौथा झटका| दीपक हूडा 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शाहबाज़ अहमद के हाथ लगी पहली विकेट| बैंगलोर के गेंदबाजों ने रन गति पर पूरी तरह से अंकुश लगा दिया हैं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को स्क्वायर की दिशा में पुल किया| बल्ले और गेंद का सही संपर्क हुआ नही बॉल हवा में ऊँची गई| फील्डर पीछे मौजूद रजत पाटीदार जिन्होंने कोई गलती नही करते हुए पकड़ा एक आसान सा कैच| पंजाब ने पिछले 19 गेंदों के भीतर अपने 3 बड़े बल्लेबाजों को गँवा दिया| 117/4 पंजाब| PBKS vs RCB: Match 26: WICKET! Deepak Hooda c Rajat Patidar b Shahbaz Ahmed 5 (9b, 0x4, 0x6). PBKS 117/4 (14.0 Ov). CRR: 8.36

13.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

13.4 ओवर (1 रन) कदमो का इस्तेमाल करते हुए राहुल ने गेंद को डीप कवर्स की ओर पुश किया जहाँ से एक रन हुआ|

13.3 ओवर (1 रन) बैकफूट से डीप पॉइंट की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया|

13.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर राहुल ने गेंद को पुश करते हुए रन पूरा किया|

13.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ चहल के एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| एक अच्छी वापसी चहल द्वारा पहला दो ओवर महंगा डालने के बाद| इस गेंद को दीपक ने बैकफुट से कट किया ऑफ़ साइड पर एक रन के लिए|

12.5 ओवर (1 रन) इस बार राहुल ने अपने लिए रूम बनाकर गेंद को ऑफ़ साइड पर पुश किया जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

12.4 ओवर (0 रन) समझदारी के साथ राहुल ने इस गेंद को सामने की तरफ खेला जहाँ से गैप नहीं मिल पाया|

12.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हूडा ने खोला अपना खाता| रिस्क के साथ स्वीप मारने गए| ग्लव्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

12.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

12.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद को राहुल ने सामने की तरफ पुश कर दिया जहाँ से एक रन हासिल किया|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई गेंद को राहुल ने लॉन्ग ऑन की ओर पुश किया| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन एक रन ले जायेंगे बल्लेबाज़ यहाँ पर|

11.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

11.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

दीपक हूडा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

11.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! चौथा डक पूरण के लिए| ऐसा बुरा सपना जो समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा| अपने मेन गेंदबाज़ को विकेट के लिए लाये और काइल ने दिलाई भी वो विकेट| अपने इस फॉर्म से बेशक निराश होंगे निकोलस| एक आसान सा कैच शहबाज़ द्वारा| एक्स्ट्रा बाउंस से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर थी ये गेंद जिसे टैप करते हुए सिंगल लेने गए| उछाल को परख नहीं पाए, बल्ले के स्टीकर पर जा लगी गेंद और बैकवर्ड पॉइंट की तरफ गई| फील्डर ने अपने बाएँ ओर भागते हुए पकड़ा एक आसान सा कैच| 107/3 पंजाब| PBKS vs RCB: Match 26: WICKET! Nicholas Pooran c Shahbaz Ahmed b Kyle Jamieson 0 (3b, 0x4, 0x6). PBKS 107/3 (11.3 Ov). CRR: 9.3

11.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ लोकेश राहुल ने इस लीग का 25वां अर्धशतक पूरा किया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाते हुए 1 रन पूरा किया| PBKS vs RCB: Match 26: FIFTY! KL Rahul completes 50 (35b, 3x4, 4x6). PBKS 107/2 (11.2 Ovs). CRR: 9.44

11.1 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव| राहुल का फेवरेट शॉट!! हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए कप्तान साहब| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद| PBKS vs RCB: Match 26: It's a SIX! KL Rahul hits Kyle Jamieson. PBKS 106/2 (11.1 Ov). CRR: 9.49

10.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति जहाँ से गेल का एक बड़ा विकेट भी हासिल हुआ| कवर्स की दिशा में इस गेंद को खेला जहाँ से गैप नहीं मिल पाया|

10.6 ओवर (1 रन) वाइड!! इस अतिरिक्त के साथ 100 रन पर पहुंची पंजाब की टीम| लेग स्टम्प की लाइन के थोड़ा बाहर निकल गई गेंद|

10.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की तरफ खेला जहाँ से गैप नहीं मिल पाया|

अगले बल्लेबाज़ निकोलस पूरण हो सकते हैं, मोमेंटम को जारी रखना चाहेगी पंजाब की टीम...

10.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पंजाब को लगा सबसे बड़ा झटका| क्रिस गेल 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे| 80 रनों की अहम साझेदारी का हुआ यहाँ पर अंत| डेनियल सैम्स को मिली पहली विकेट| जिस विकेट की बैंगलोर के कप्तान को ज़रुरत थी वो सैम्स निकालकर दिया| बाउंसर डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले और गेंद का तो संपर्क नही हुआ लेकिन ग्लाफ्स को लगती हुई बॉल कीपर की ओर गई| जहाँ से अपने बाँए ओर दो कदम भागते हुए एबी डिविलियर्स ने पकड़ा कैच| 99/2 पंजाब| PBKS vs RCB: Match 26: WICKET! Chris Gayle c AB de Villiers b Daniel Sams 46 (24b, 6x4, 2x6). PBKS 99/2 (10.4 Ov). CRR: 9.28

10.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को पॉइंट की तरफ खेला और समझदारी के साथ सिंगल हासिल किया|

10.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! राहुल के बल्ले से आती हुई बड़ी हिट| फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को राहुल ने देखा और सीधे लॉन्ग ऑफ की दिशा में पूरे पॉवर के साथ हिट किया| बल्ले पर गेंद लगाकर गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| PBKS vs RCB: Match 26: It's a SIX! KL Rahul hits Daniel Sams. PBKS 98/1 (10.2 Ov). CRR: 9.48

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

मैच रिपोर्ट