विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2021

मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद को राहुल ने लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से सिंगल लिया|

4.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को स्वीप किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

4.4 ओवर (0 रन) ओह!! एक और शार्प टर्न देखने को मिली है हमें यहाँ पर| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से बीट कर दिया|

4.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को राहुल ने लॉन्ग ऑफ की ओर पंच किया| हवा में गई गेंद गेंदबाज़ के दाँए ओर से, राहुल ने डाईव लगाकर कैच पकड़ना चाहा लेकिन गेंद हाथ में नही आई| इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन लिया|

4.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

4.1 ओवर (0 रन) ओहो!!! राहुल की इस गेंद पर टर्न और बाउंसर दोनों देखने को मिला| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा की टर्न के साथ ऑफ स्टंप के बाहर की ओर जा रही है| तो उसे लीव करना सही समझा|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई इस ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| फील्डर चाहर तेज़ी से गेंद पर आये और सिंगल लेने से रोक दिया| 37/0 पंजाब|

3.5 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

3.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को राहुल ने इस बार कवर्स की दिशा में मार दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

3.3 ओवर (1 रन) फ्री हिट पर आया सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे कवर्स की तरफ खेला जहाँ से एक रन ही मिल पाया|

3.3 ओवर (5 रन) नो बॉल!!! अगली बॉल फ्री हिट होगी मयंक के लिए यहाँ पर| चौका भी मिल जाएगा| इसी के साथ लेग अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| बीमार गेंद डाल बैठे बोल्ट| धीमी गति की गेंद डालना चाहते थे| बॉल हाथ से छुटी और बल्लेबाज़ के सर के पास गई| मयंक ने इसी बीच गेंद को थर्ड मैन की ओर खेला| गैप में गई गेंद, मिला चार रन|

3.2 ओवर (4 रन) चौका!! तेज शॉट था जो पॉइंट फील्डर ईशान के हाथों से लगने के बाद भी पॉइंट बाउंड्री पार कर गया| काफी करारा शॉट था जिस्कियो वजह से फील्डर इसे रोक नहीं पाया|

3.1 ओवर (1 रन) बेहतरीन फील्डिंग शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर द्वारा| गेंद को तुरंत फील्ड किया और थ्रो किया लेकिन विकेट नहीं उड़ा पाए| एक भरसक प्रयास था फील्डर द्वारा यहाँ पर| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को हलके हाथों से बल्ले का मुंह खोलते हुए गाइड कर दिया था|

2.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल करते हुए राहुल ने एक रन लिया|

2.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! राहुल के बल्ले से आती हुई 96 मीटर की बड़ी बाउंड्री| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्क्वायर लेग फील्डर के सर की ऊपर से स्टैंड में और मिला सिक्स| PBKS vs MI: Match 17: It's a SIX! KL Rahul hits Jasprit Bumrah. PBKS 24/0 (2.5 Ov). Target: 132; RRR: 6.29

2.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की खेला| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई लेकिन रन नही हो सका|

2.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां तैनात, रन नही मिल सका|

2.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

2.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की ओर राहुल ने खेलकर तेज़ी से 2 रन लिया|

1.6 ओवर (6 रन) छक्का!! बड़ा ओवर इस रन चेज़ में आता हुआ| इनसाइड आउट शॉट लगाकर मयंक ने मैक्सिमम हासिल किया| अपने लिए रूम बनाया और टर्न होती गेंद को कवर्स के ऊपर से उठाकर मार दिया| टाइमिंग इतनी शानदार कि गेंद सीधा सीमा रेखा के पार जाकर गिरी| 15 रन इस ओवर से आये| 16/0 पंजाब| PBKS vs MI: Match 17: It's a SIX! Mayank Agarwal hits Krunal Pandya. PBKS 16/0 (2.0 Ov). Target: 132; RRR: 6.44

1.5 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

1.4 ओवर (1 रन) पुश किया इस बार ऊपर की गेंद को मिड ऑफ़ की ओर जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

1.3 ओवर (4 रन) बैक टू बैक बाउंड्री!! करारा पुल शॉट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| PBKS vs MI: Match 17: KL Rahul hits Krunal Pandya for a 4! PBKS 9/0 (1.3 Ov). Target: 132; RRR: 6.65

1.2 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! पहला चौका इस रन चेज़ में आता हुआ! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई| डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए| PBKS vs MI: Match 17: KL Rahul hits Krunal Pandya for a 4! PBKS 5/0 (1.2 Ov). Target: 132; RRR: 6.80

1.1 ओवर (0 रन) पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

दूसरे छोर से किसे लायेंगे रोहित शर्मा?

0.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर खेला| फील्डर वहां तैनात, रन नही आ सका|

0.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

0.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद एक टप्पा खाती हुई कीपर के हाथ में गई|

0.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

0.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर के पास गई बॉल, रन नही आया|

0.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद ईशान किशन जिन्होंने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर बॉल को पकड़ा|

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Ind vs Ban 1st Test: अब पुरानी गेंद के भी मास्टर हो चले बुमराह, ये आंकड़े कंगारू बल्लेबाजों को डराने को काफी
मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
Not Jasprit Bumrah but this bowler is the greatest of all time, says Wasim Akram
Next Article
Wasim Akram: बुमराह नहीं बल्कि यह गेंदबाज है विश्व क्रिकेट का सबसे महान गेंदबाज, वसीम अकरम ने बताया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com