दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये मुकाबला जहाँ दिल्ली ने पंजाब को 17 रनों से शिकस्त दी!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात मुंबई और हैदराबाद के मुकाबले के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार शार्दूल ठाकुर को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए दिया गया| जिसे हासिल करने के बाद बात करने आये शार्दूल ने कहा कि आज के अपने इस प्रदर्शन से काफी खुश हूँ| आगे बताया कि मैं हमेशा अहम मौकों पर प्रदर्शन करने को देखता हूँ और उसी का अभ्यास भी करता हूँ| छठे ओवर में दो विकेट हासिल करना काफी महत्वपूर्ण था क्योंकि पॉवर प्ले में वो ओवर काफी अहम होता है| हम बॉलिंग यूनिट के रूप में अच्छे एरिया को हिट करने को देखते हैं| 12वें ओवर के बाद ड्यू आई थी जिसकी वजह से कुलदीप को चौथा ओवर देने का प्लान हमने नहीं बनाया| बल्लेबाज़ी पर कहा कि मैं इसे और भी बेहतर बनाना चाहूँगा ताकि टीम को इससे फायदा पहुँच सके|


मैच जीतकर बात करने आए दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने बताया कि हमने शुरुआत में कुछ मैच गंवाए जिसके बाद फिर जीत भी हासिल की| वॉर्नर की विकेट पर कहा कि लियाम की वो गेंद काफी चतुराई भरी थी इसलिए हम उसमें वॉर्नर का दोष नहीं मानते| आगे कहा कि शुरुआत में हम टीम में बदलाव करते रहें लेकिन अब हमारे पास परफेक्ट टीम है और हम इसी टीम के साथ आगे जीत हासिल करने को देखेंगे| जाते-जाते पंत ने कहा कि अब हमारी कोशिश रहेगी कि अपने अंतिम मैच में जीत हासिल करें|

मुकाबला गंवाकर बात करने आए पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने बताया कि हमने गेंदबाज़ी बेहतर की थी लेकिन रन चेज़ करते हुए शुरुआत के ओवरों में ही जल्दी-जल्दी विकेट गँवा दिए| आगे मयंक ने कहा कि 160 रनों का लक्ष्य चेज़ करने लायक था लेकिन बल्लेबाजी ख़राब हुई जिसके कारण हम मुकाबले को अपने नाम नहीं कर पाए| जाते-जाते मयंक ने बताया कि 2 अंक हमारे लिए इस समय काफी अहम थे लेकिन अब हमें अपने अंतिम मुकाबले पर ध्यान देना होगा और उसे अच्छे रन रेट के साथ जीतना होगा|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

शिखर धवन (19) को भी स्टार्ट तो मिला लेकिन दबाव में वो भी अपना विकेट दे बैठे| दिल्ली की तरफ से आज बल्लेबाज़ी तो उस स्तर की नहीं रही लेकिन रन चेज़ में कप्तानी और गेंदबाजी कमाल की रही| पन्त ने जब जिस बोलर को गेंद थमाई उसने विकेट निकालकर दिया, खासकर शार्दूल ठाकुर| उसके बाद कुलदीप और अक्षर की स्पिन जोड़ी ने भी धमाल मचाया और अपने अपने खाते में 2-2 विकेट्स दर्ज किये| इस कोलैप्स के बीच एक छोर से जितेश शर्मा बड़े बड़े शॉट्स लगाते रहे लेकिन दूसरे एंड से उन्हें किसी दूसरे बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला जो पंजाब की हार का मुख्य कारण बन गया|   

160 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के दौरान 38 रनों पर टीम ने अपना पहला विकेट गंवाया था और उसके बाद एक के बाद एक छोटे-छोटे अंतराल पर पंजाब विकेट्स गंवाती चली गई| महज़ 29 रनों के बीच अपना 6 विकेट गंवाने के बाद पंजाब की टीम इस रन चेज़ में पूरी तरह से बिखर गई| जॉनी बेयरस्टो ने 28 रन बनाकर शुरुआत तो बेहतरीन दी थी लेकिन उनके बाद मध्यक्रम पूरी तरह से तितर-बितर हो गया| जितेश शर्मा ने 44 रनों की पारी खेलते हुए कुछ झुझारूपन दिखाया लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज़ 30 के आंकड़े को पार नहीं कर पाया| हाँ अंत में राहुल चाहर ने कुछ बड़े शॉट्स लगाते हुए 25 रन बनाए और मुकाबले में रोमांच बनाए रखा लेकिन वो भी जीत के लिए काफी नहीं था| राजपक्षे और लिविंगस्टन आज फ्लॉप रहे जबकि कप्तान मयंक ने सबको पूरी तरह से निराश किया|

दिल्ली के दबंगों ने पंजाबी शेरों को चारो खाने चित कर दिया| करो या मरो के इस मुकाबले में दिल्ली के हाथ लगी 17 रनों की एक महत्वपूर्ण जीत| पहली बार इस सीज़न दिल्ली ने दो बैक टू बैक मुकाबले जीते| दो महत्वपूर्ण अंक हासिल करते हुए पन्त की सेना पॉइंट्स टेबल में ऊपर की तरफ जायेगी जबकि पंजाब के लिए अब प्ले ऑफ्स का आगे का सफ़र कठिन हो गया| इस रन चेज़ में मयंक की सेना द्वारा एक बड़ा कोलैप्स देखने को मिला|

19.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ दिल्ली ने पंजाब को 17 रनों से शिकस्त दी!! शरीर पर डाली गई इस गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की दिशा में खेला जहाँ से फील्डर के आगे से एक रन भाग लिया गया|

19.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| 1 गेंद 19 रन की दरकार|

19.5 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| ये निश्चित ही एक वाइड होनी चाहिए| जी हाँ| ये वाइड ही है| 2 गेंद 19 रनों की दरकार|

19.4 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! शार्दूल ठाकुर का फाईफ़ार यहाँ पर होते-होते रह गया!!! फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला| हवा में गई गेंद फील्डर डेविड वॉर्नर वहां मौजूद जिनके हाथ से एक आसान सा कैच छूटा| बल्लेबाजों ने इसी बीच एक रन ले लिया| पंजाब को जीत के लिए 2 गेंद पर अब 20 रन चाहिए|

19.3 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर हवा में शॉट खेला| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई गेंद| एक रन मिल गया| पंजाब को जीत के लिए 3 गेंदों पर 21 रनों की दरकार|

19.2 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने अपर कट शॉट खेलने का प्रयास किया| गेंद काफी ऊपर से कीपर के पास गई, रन नहीं मिला| पंजाब को जीत के लिए 4 गेंद पर 22 रन चाहिए|

19.1 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| पंजाब को जीत के लिए 5 गेंद पर 22 रन चाहिए| पंजाब vs दिल्ली: Match 64: Rahul Chahar hits Shardul Thakur for a 4! PBKS 138/9 (19.1 Ov). Target: 160; RRR: 26.4

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पंजाब की जीत के लिए अब 6 गेंदों पर 26 रनों की दरकार| इस गेंद को लॉन्ग ऑफ़ पर खेला और रन हासिल किया|

18.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! जड़ में डाली गई गेंद को जैसे तैसे मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| रन यहाँ पर भी नहीं पाया|

18.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई यॉर्कर गेंद जिसपर बल्लेबाज़ ने बल्ला तो लगाया लेकिन रन नहीं हो सका|

18.3 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिल गया| 9 गेंद पर 27 रन की दरकार|

18.2 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट गेंद!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

18.1 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! एक टफ चांस!! पॉइंट पर शार्दूल का एक भरसक प्रयास| कैच तो नहीं पकड़ा लेकिन शायद डीप पॉइंट पर जाने वाला चौका बचा लिया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल टॉस गेंद को कट कर दिया गया| हाफ स्टॉप के बाद एक रन मिला| 11 गेंद 28 रनों की दरकार|

आखिरी बल्लेबाज़ अर्शदीप सिंह अब क्रीज़ पर आये| 12 गेंदों पर 29 रनों की दरकार...

17.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! धीरे-धीरे दिल्ली की टीम जीत के करीब जाती हुई!!! पंजाब को लगा 9वां झटका!! शार्दूल ठाकुर के हाथ लगी चौथी विकेट| कगिसो रबाडा 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट खेला| गति से चकमा खा गए और बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर खड़े फील्डर रोवमन पॉवेल के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 131/9 पंजाब, जीत के लिए 12 गेंद पर 29 रन चाहिए| पंजाब vs दिल्ली: Match 64: WICKET! Kagiso Rabada c Rovman Powell b Shardul Thakur 6 (2b, 0x4, 1x6). PBKS 131/9 (18.0 Ov). Target: 160; RRR: 14.50

17.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| पंजाब को जीत के लिए 13 गेंद पर 29 रन चाहिए| क्या रबाडा कोई जादू दिखा पायेंगे? पंजाब vs दिल्ली: Match 64: It's a SIX! Kagiso Rabada hits Shardul Thakur. PBKS 131/8 (17.5 Ov). Target: 160; RRR: 13.38

17.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

17.5 ओवर (1 रन) वाइड!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद, कीपर के हाथ में गई| लेग अम्पायर ने वाइड करार दिया|

17.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट डेविड वॉर्नर बोल्ड शार्दूल ठाकुर| ये सिर्फ कैच नहीं है बल्कि ये दिल्ली के लिए मैच है| अकल से डाली गई नकल गेंद जो विकेट दिला गया| डेविड वॉर्नर यु ब्यूटी!! एक अहम समय पर क्या शानदार कैच पकड़ा| 44 रन बनाकर जितेश लौट गए पवेलियन| लॉर्ड ठाकुर ने एक बार फिर से टीम को वो ब्रेक थ्रू दिलाई जिसकी दिल्ली को सख्त दरकार थी| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद जिसे फ्लैट मारा लॉन्ग ऑफ़ की तरफ| एलिवेशन नहीं मिल सका और सीधा फील्डर वॉर्नर की तरफ गई गेंद जहाँ से आगे की तरफ डाईव लगाकर एक बढ़िया लो कैच पकड़ा गया| 123/8 पंजाब, 14 गेंदों पर 37 रनों की दरकार|

17.3 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की तरफ गेंद को मारा और डीप से सिंगल हासिल करते हुए स्ट्राइक पर जितेश को लाया|

17.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट लगाने गए थे लेकिन बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ| 16 गेंद 38 रनों की दरकार|

17.1 ओवर (1 रन) शानदार फील्डिंग यहाँ पर रोवमन पॉवेल के द्वारा देखने को मिली!! अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 5 रन बचाया और शायद मैच भी!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर बड़ा शॉट लगाया| लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में गई बॉल| ऐसा लग रहा था कि छक्का जा रहा था लेकिन फील्डर ने वहां पर हवा में उछलकर गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका| बल्लेबाजों ने इसी बीच एक रन ले लिया| इसी बीच फील्डर ने गेंद उठाकर कीपर की ओर थ्रो किया| पंत गेंद को स्टंप्स पर लगाया| थर्ड अम्पायर से रन आउट की अपील की| रिप्ले में देखने के बाद बताया कि बल्लेबाज़ क्रीज़ में ही थे जब कीपर ने गेंद को स्टंप्स पर लगाया था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

16.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| 12 रन इस ओवर से आये| इस गेंद को कवर्स की तरफ खेला और गैप से दो रन हासिल कर लिए| 18 गेंदों पर 39 रनों की दरकार| मुकाबला रोमांचक होता हुआ|

16.5 ओवर (6 रन) छक्का! ओहोहो!! ये तो कड़क शॉट लगा दिया वो भी छह रनों के लिए| राहुल नाम है इस खिलाड़ी का तो कुछ ख़ास तो करना बनता है| इस गेंद को मिड विकेट बाउंड्री के पार भेज दिया छह रनों के लिए| पंजाब vs दिल्ली: Match 64: It's a SIX! Rahul Chahar hits Khaleel Ahmed. PBKS 119/7 (16.5 Ov). Target: 160; RRR: 12.95

16.4 ओवर (4 रन) चौका! तीन डॉट गेंदों के बाद अब एक बाउंड्री आई| जोर से इस बार भी बल्ला चलाया और गेंद पर बॉल आ गई| मिड ऑफ़ के ऊपर से गई और चार रन दे गई| पंजाब vs दिल्ली: Match 64: Rahul Chahar hits Khaleel Ahmed for a 4! PBKS 113/7 (16.4 Ov). Target: 160; RRR: 14.10

16.3 ओवर (0 रन) ये लीजिये एक बार फिर से वही हुआ जो पिछली दो गेंद पर हुआ| सिंगल क्यों नहीं ले रहे ये समझ नहीं आ रहा|

16.2 ओवर (0 रन) एक और प्ले एंड मिस!! फिर से बल्ला चलाया और बीट हुए| सिंगल क्यों नहीं ले रहे राहुल| समझ नहीं आ रहा|

16.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर बड़ा शॉट लगाया लेकिन बीट हो गए| चाहर आपको सिंगल लेकर जितेश को स्ट्राइक देना चाहिए| आप कहाँ बड़े शॉट्स लगा रहे हैं|

खलील अहमद को गेंदबाजी के लिए लाया गया है| 24 गेंदों पर 51 रनों की दरकार...

15.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा!!! लेग स्टंप के बाहर जड़ में डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ फ्लिक शॉट खेलने गए लेकिन गति से बीट हो गए| बॉल सीधा पैड्स को लगकर पॉइंट की ओर गई| रन नहीं मिल सका| पंजाब को यहाँ से जीत के लिए 24 गेंद पर 51 रन चाहिए|

15.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर राहुल चाहर ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन निकाला|

15.4 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

15.3 ओवर (1 रन) इस बार विकेट लाइन की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| डीप से सिंगल ही हासिल किया|

15.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! जब तक जितेश लड़ते रहेंगे तब तक पंजाब की हार नहीं है!!! वाह जितेश आपने दिल जीत लिया इस शॉट से सभी का!! गुड लेंथ पर डाली हुई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| ऐसे कुछ और शॉट्स पंजाब को चाहिए होंगे क्योंकि मुकाबला अभी समाप्त नहीं हुआ| पंजाब vs दिल्ली: Match 64: It's a SIX! Jitesh Sharma hits Shardul Thakur. PBKS 107/7 (15.1 Ov). Target: 160; RRR: 10.97

मैच रिपोर्ट