
इस पारी के दौरान कप्तान रिषभ पन्त ने बाखूबी अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और सही समय पर उन्हें रोटेट करते हुए बल्लेबाजों पर दबाव डलवाया| पन्त ने यहाँ पर कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जहाँ उनके लिए सबसे सफल गेंदबाज़ रहे कगिसो रबाडा जिनके नाम 3 बहुमूल्य विकेट शामिल थी जिसमें गेल का विकेट भी शामिल था| उनके अलावा अक्षर और आवेश खान को 1-1 विकेट हाथ लगी| मार्कस से पन्त ने यहाँ महज़ एक ही ओवर डलवाया लेकिन डेथ में जिस तरह से आवेश ने यॉर्कर पर यॉर्कर डालते हुए दिखे उससे टीम को बड़ी राहत मिली|
बतौर कप्तान मयंक अगरवाल (99) का पहला मैच और एक टफ पिच पर खेली बेहतरीन अर्धशतकीय पारी| टीम को उनसे एक बड़े स्कोर की तलाश थी और वो प्रदान करते हुए 166 रनों के एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया| शुरू से लेकर अंत तक अपनी टीम के लिए डटे रहे और जिस स्कोर तक इस पिच को देखते हुए अपनी टीम को ले जाना चाहते थे वहां ले गए| अपने पहले मुकाबले में डेविड मलान ने रन अ बॉल की पारी खेली लेकिन जब उनका हाथ खोलने का वक़्त आया वो बोल्ड होकर पवेलियन चलते बने| मध्य क्रम पूरी तरह से बिखरा हुआ नज़र आया इसे भांपते हुए कप्तान ने अंत तक खेला जो टीम के हित में गया|
19.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ पंजाब की पारी 166 रनों पर हुई समाप्त| आवेश खान के इस ओवर से आए 23 रन| अंतिम गेंद पर बाउंड्री लगाकर 99 रनों तक ही पहुँच सके मयंक अगरवाल| फुल लेंथ की गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ के ऊपर से सामने की ओर खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| बॉल तेज़ी से टप्पा खाती हुई गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
19.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! 100 में से 100 अंक, नाम है इस खिलाड़ी का मयंक!!! इस सिक्स के साथ अपने शतक के काफी करीब| बस एक हिट दूर हैं अपने शतक से जिसे वो ज़रूर पूरा करना चाहेंगे|
19.4 ओवर (4 रन) चौका!!! फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, गेंद बल्ले को लगकर गई मिड विकेट बाउंड्री के बाहर, मिला चार रन|
19.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|
19.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर डाली गई गेंद, जिसको अम्पायर ने वाइड करार दिया|
19.2 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
19.2 ओवर (2 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया| इसी के साथ बाई के रूप में मयंक से तेज़ी से सिंगल भी पूरा किया|
19.1 ओवर (4 रन) चौका!!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
18.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! कगिसो रबाडा के हाथ लगती हुई तीसरी विकेट| क्रिस जॉर्डन 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में फ्लिक किया| हवा में गई गेंद फील्डर पीछे मौजूद ललित यादव जिन्होंने कोई गलती नही करते हुए पकड़ा कैच| 143/6 पंजाब|
18.5 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेलते हुए एक रन अपने खाते में डाला|
18.4 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए तेज़ी से मयंक ने 2 रन हासिल किया|
18.3 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर 1 रन निकाला|
18.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
18.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! मयंक के बल्ले से निकालता हुआ बड़ा हिट| आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ के सर की ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
17.6 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में पुश करते हुए एक रन लिया|
17.5 ओवर (0 रन) एक बार फिर से जड़ में डाली गई गेंद जिसे खुद ही आवेश ने फील्ड किया| बल्लेबाज़ी छोर पर थ्रो किया जहाँ से कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|
17.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में पुश किया जहाँ से सिंगल आया|
17.3 ओवर (1 रन) यॉर्कर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
क्रिस जॉर्डन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
17.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! बड़े हिट लगाने के चक्कर में शाहरुख लौट गए पवेलियन| शॉर्ट कवर्स पर उल्टा जाता हुआ हेटमायर ने पकड़ा एक आसान सा कैच| आवेश के खाते में पहली विकेट जाती हुई| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की धीमी गति की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए| बल्ला हाथ में खुल गया और हवा में खिल गई गेंद जहाँ फील्डर ने कोई ग़लती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 128/5 पंजाब|
17.1 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला जहाँ से एक ही रन मिल पायेगा| अच्छी शुरुआत आवेश द्वारा|
16.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल करते हुए सिंगल लिया|
16.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को खेलकर एक रन हासिल किया|
16.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|
16.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को मयंक ने डिफेंड कर दिया|
16.2 ओवर (4 रन) एक और पुल शॉट एक और चौका कप्तान अगरवाल के बल्ले से आता हुआ| मिड विकेट पर मार्कस ने यहाँ पर डाईव लगाकर गेंद को रोकना चाहा लेकिन चूक गए और गेंद सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
16.1 ओवर (4 रन) चौका!!! मयंक के बल्ले से निकालती हुई एक और बाउंड्री| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही संपर्क| एक टप्पा खाकर गई बॉल सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| गैप में इस गेंद को पुश कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया| 117/4 पंजाब|
15.5 ओवर (2 रन) बेहतरीन प्रयास ललित यादव द्वारा पॉइंट की तरफ लेकिन इस कैच को पकड़ नहीं पाए| किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया था| हवा में मार बैठे थे गेंद| ललित पॉइंट से उल्टा भीगते हुए कैच को लपकने गए लेकिन हाथों में ठीक तरह से आई नहीं गेंद और दो रनों का मौका बन गया|
15.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! मयंक का पसंदीदा शॉट!!! यहाँ पर मिलेंगे पूरे के पूरे छह रन| इनसाइड आउट!! ओवर कवर्स!! गैप में गई गेंद, पीछे कोई फील्डर नहीं और गेंद सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए|
15.3 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल को कवर्स बाउंड्री की तरफ ड्राइव कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
15.2 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
15.1 ओवर (4 रन) चौके के साथ मयंक का दूसरा अर्धशतक पूरा हुआ| बतौर कप्तान पहला| लेग स्टम्प पर डाली गई फुल टॉस गेंद| ईज़ी पिकिंग्स!! फ्लिक कर दिया उसे फाइन लेग बाउंड्री की तरफ जहाँ गैप मिला और एक आसान सी बाउंड्री भी मिल गई| टीम को इस कप्तान से एक बड़े स्कोर की उम्मीद|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लेकिन आवेश द्वारा डाला गया आखिरी ओवर जिसमें 23 रन आये उससे बल्लेबाज़ी टीम की ओर मोमेंटम झुक गया| मेरे अनुसार मयंक अगरवाल की इस पारी को मैं शतक से भी ऊपर रखूँगा क्योंकि इस पारी को भुलाए नहीं भूला जायेगा| 166 रन इस पिच पर देखा जाए तो कम नहीं हैं और सामने पंजाब के पास काफी अच्छे-अच्छे गेंदबाज़ भी हैं इसलिए दोस्तों इस रन चेज़ में काफी मज़ा आने वाला है|