
4.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर पुश करते हुए रन लिया|
4.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मोड़ विकेट की दिशा में पुल करते हुए सिंगल निकाला|
4.3 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर पृथ्वी के बल्ले से आती हुई|
4.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई लेग स्पिन गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|
4.1 ओवर (6 रन) सिक्स!!! रवी बिश्नोई के ओवर की पहली ही गेंद पर पृथ्वी ने लगाया छह रन| बेहतरीन कवर ड्राइव| मानो बस गेंद को सहला दिया हो| हवा में थी लेकिन गैप में गई मैदान के बाहर| शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स|
3.6 ओवर (4 रन) सुंदर अति सुंदर!!! गब्बर का वार मिलेंगे चार!!! क्या लाजवाब बल्लेबाज़ी करते हुए इस रन चेज़ में अपनी टीम के लिए| शमी द्वारा ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बड़ी खूबी के साथ कवर्स की तरफ ड्राइव किया| मिड ऑफ़ और कवर्स के बीच से जहाँ एक बार निकली गेंद तो फिर कहाँ रुकने वाली| 37/0 दिल्ली|
3.5 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में शॉट खेलते ही रन की मांग कर दिया और उसे पूरा किया|
3.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
3.3 ओवर (0 रन) लेंथ में बदलाव!!! धवन को क्रैम्प करना चाह रहे हैं शमी| अंदर की तरफ लाइ गेंद जिसे कट लगाने में असफल रहे|
3.2 ओवर (0 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
3.1 ओवर (4 रन) बेहतरीन स्क्वायर कट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई| डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
2.6 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल करने गए बल्लेबाज़, बीट हुए गेंद की गति से और पैड्स पर खा बैठे गेंद|
2.5 ओवर (1 रन) जड़ में डाली हुई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|
2.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर कवर्स के ऊपर से खेलने गए| बल्ले का निचला हिस्सा लेकर गेंद लॉन्ग ऑन की ओर गई जहाँ से के रन हो गया|
2.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हो सका|
2.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स को लगी और मिड ऑन की ओर गई जहाँ से सिंगल मिला|
2.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को ऑफ साइड की ओर पुश किया, रन नही हो सका|
1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई शमी के एक महंगे ओवर की समाप्ति| इस ओवर से आये 15 रन| 2 के बाद 24/0 दिल्ली| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में ही रहकर डिफेंड कर दिया था|
1.5 ओवर (4 रन) बैक टू बैक बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल| गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
1.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर शॉ के बल्ले से आती हुई| डेविड मलान से डीप पॉइंट की ओर हुई मिसफील्ड| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बैक फुट से डीप पॉइंट की दिशा में पंच किया| गैप में गई गेंद थर्ड मैन से भागकर मलान आये एयर अपने दाँए ओर डाईव लगाया| लेकिन गेंद हाथ में नही आई और पैर को लगकर सीमा रेखा के बाहर गई, मिला चार रन|
1.3 ओवर (6 रन) सिक्स!!! टॉप एज थर्ड मैन की तरफ गई गेंद जहाँ से मिले पूरे छह रन| मारा कहीं, गेंद गई कहीं लेकिन उससे फर्क नहीं पड़ता, इस टी20 में रन आने से मतलब होता है| शमी भी इससे निराश नहीं होंगे| लेंथ बॉल को पुल लगाने गए थे और टॉप एज लगा बैठे थे|
1.2 ओवर (0 रन) फुलर लेंथ गेंद| शॉ ने कवर्स की तरफ पुश तो किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
1.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को कट किया ऑफ साइड पर जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|
दूसरे छोर से मोहम्मद शमी गेंदबाज़ी के लिए आये हैं...
0.6 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद जिसको पृथ्वी शॉ ने देखा और डक कर दिया| गेंद गई सीधे कीपर के हाथ में जहाँ से रन नही हो सका|
0.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को धवन ने शॉर्ट मिड विकेट की दिशा में पुश करते हुए सिंगल लिया|
0.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर फ्लिक किया जहाँ से एक रन आया|
0.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल हासिल किया|
0.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|
0.2 ओवर (4 रन) चौका!!! बाल बाल बचे शिखर धवन यहाँ पर| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के बाँए ओर से गई स्लिप में खड़े क्रिस गेल ने भी अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को रोकना चाहा| लेकिन हाथ को लगकर थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई मिला चार रन|
0.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बैकफुट से लेग साइड की ओर पुश करते हुए सिंगल निकाला|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर पुश किया, फील्डर के पास टप्पा खाकर गई बॉल, रन नही हुआ|