विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2022

पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! ऊपर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे पकड़कर बल्लेबाज़ की ओर थ्रो करना चाहा|

9.5 ओवर (2 रन) धोनी ने बिजली की रफ़्तार से बेल्स उड़ाई लेकिन तब तक बल्लेबाज़ भानुका क्रीज़ में डाईव लगाकर पहुँच चुके थे| अगर ये डाईव न आई होती तो बल्लेबाज़ का काम तमाम हो जाता| लॉन्ग ऑन की दिशा में हलके हाथों से बॉल को पुश करते हुए रन भाग खड़े हुए थे| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की कॉल की और रन भागे जहाँ थ्रो कीपर की तरफ आया था|

9.4 ओवर (4 रन) चौका! बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई बाउंड्री की ओर और मिला चार रन| किस्मत भी यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ दे रही है| हाई फुल टॉस गेंद को कवर्स की तरफ मारने गए थे जहाँ बाहरी किनारा लगा| पंजाब vs चेन्नई: Match 38: Bhanuka Rajapaksa hits Dwayne Bravo for a 4! PBKS 70/1 (9.4 Ov). CRR: 7.24

9.4 ओवर (1 रन) वाइड! बल्लेबाज़ को क़दमों का इस्तेमाल करता देख ब्र्वाओ ने बाहर डाल दी गेंद| अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया|

9.3 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद पर स्लॉग करने गए लेकिन बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ|

9.2 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ साइड पर बॉल को टैप किया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

9.1 ओवर (1 रन) सिंगल, फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|

टाइम आउट का समय हुआ| ढाई मिनट का ब्रेक यहाँ पर!! 9 के बाद 63/1 पंजाब| चेन्नई ने इस बीच बल्लेबाजों को बांधकर तो रखा लेकिन दो कैच भी टपकाते हुए दिखाई दिए इस दौरान| राजपक्षे को मिला दो जीवनदान, अब इसका वो कितना फायदा उठाते हैं ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा...

8.6 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला| डीप से सिंगल हासिल किया| 63/1 पंजाब|

8.5 ओवर (6 रन) कैच ड्रॉप और छक्का मिल गया यहाँ पर!!! एक और मौका राजपक्षे को मिलता हुआ!! पहले 1 रन के स्कोर पर कैच ड्रॉप हुआ था तो अब 5 रनों पर हुआ!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट खेला| बल्ले और गेंद का सही ताल मेल तो हुआ लेकिन गेंद उसे जगह गई जहाँ फील्डर मौजूद थे| बाउंड्री लाइन से थोड़ा आगे खड़े मिचेल सैंटनर ने कैच को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटककर सीधे सीमा रेखा के बाहर चली गई| बाल बाल बचे बल्लेबाज़| पंजाब vs चेन्नई: Match 38: It's a SIX! Bhanuka Rajapaksa hits Ravindra Jadeja. PBKS 62/1 (8.5 Ov). CRR: 7.02

8.4 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश किया, एक रन हो गया|

8.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेलकर एक रन पूरा किया|

8.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

8.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

8.1 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

7.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फुल बॉल को कवर्स की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ| 51/1 पंजाब|

7.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

7.5 ओवर (4 रन) चौका! कवर्स में खेला और चार रन मिस्फील्ड पर मिल जाएगा| महीश थे वहां पर फील्डर जिन्होंने बॉल को रोकना चाहा डाईव लगाकर लेकिन गेंद उनके हाथों से लगकर सीमा रेखा के पार निकल गई| कवर ड्राइव किया था गब्बर ने यहाँ पर| पंजाब vs चेन्नई: Match 38: Shikhar Dhawan hits Dwaine Pretorius for a 4! PBKS 50/1 (7.5 Ov). CRR: 6.38

7.4 ओवर (1 रन) इस बार डीप पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला| गैप से एक रन हासिल किया|

7.3 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ हुए बीट| कोई रन नहीं|

7.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर रखी गई बॉल| बल्ला चलाया लेकिन बीट हो गए| कोई रन नहीं|

7.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| बैक फुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच किया, एक रन मिल गया|

7.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

6.6 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर बल्लेबाज़ ने पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल सका|

6.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

6.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

6.4 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! 1 के स्कोर पर भानुका को मिला जीवनदान| स्क्वायर लेग बाउंड्री पर रुतुराज से छूटा एक आसान सा कैच| अपने दाएं ओर भागते हुए बॉल तक तो पहुँच गए थे लेकिन अंत में उसे लपक नहीं पाए और बल्लेबाज़ को मौका दे दिया| आगे आकर गेंद को लेग साइड पर उठाकर मार दिया था जहाँ से कैच का मौका बन गया था लेकिन फील्डर से हुई चुक बल्लेबाजों ने एक रन भाकर पूरा किया|

6.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|

6.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेला| एक ही रन मिला|

6.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 37/1 पंजाब| फ़िलहाल क्रीज़ पर भानुका राजपक्षे के साथ शिखर धवन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| मयंक के रूप में पंजाब ने अपना पहला विकेट गँवा दिया...

5.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे खुद ही पकड़ा|

भानुका राजपक्षे बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

5.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! सॉफ्ट डिसमिसल!! कॉट शिवम दुबे बोल्ड महीश थीक्षाना| सीधा पॉइंट फील्डर के हाथों में मार बैठे गेंद| 18 रन बनाकर कप्तान लौटे पवेलियन| खुद से काफी निराश दिखे| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसपर कट शॉट लगाया| हवा में मार बैठे गेंद और फील्डर को भेद नहीं पाए| पॉइंट पर दुबे खड़े थे और बॉल सीधा उनकी गोद में चली गई जहाँ से एक आसान सा कैच लपक लिया गया| 37/1 पंजाब| पंजाब vs चेन्नई: Match 38: WICKET! Mayank Agarwal c Shivam Dube b Maheesh Theekshana 18 (21b, 2x4, 0x6). PBKS 37/1 (5.5 Ov). CRR: 6.34

5.4 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| गैप नहीं मिला|

5.3 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया|

5.2 ओवर (6 रन) छक्का! पहला मैक्सिमम इस पारी में आता हुआ| गब्बर ने खोला अपना हाथ| मिड विकेट की दिशा में अपना पसंदीदा स्लॉग स्वीप शॉट लगाया और कुल छह रन हासिल किया| गंद स्टैंड्स में गई यानी अब उसे सैनीटाईज किया जाएगा| पंजाब vs चेन्नई: Match 38: It's a SIX! Shikhar Dhawan hits Maheesh Theekshana. PBKS 36/0 (5.2 Ov). CRR: 6.75

5.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद को बैकफुट से मिड विकेट की तरफ पुल कर दिया| एक ही रन मिलेगा|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com