
PSL Final vs IPL Prize Money: पीएसएल का फाइनल हो चुका है. इस्लामाबाद की टीम ने फाइनल में मुल्तान सुल्तांस की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है. तीसीर बार इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम पीएसएल का खिताब जीतने में सफल रही है. बता दें कि इस्लामाबाद के इमाद वसीम ने कमाल की गेंदबाजी की और फाइनल में 5 विकेट लिए. इमाद ने बल्लेबाजी करते हुए भी उपयोगी 17 रनों की पारी खेली थी. यही कारण रहा कि इमाद को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवााजा गया. वहीं, पूरे टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेंस करने वाले शादाब खान को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया है.
पाकिस्तान सुपर लीग की प्राइज मनी आईपीएल और विमेंस प्रीमियर लीग से भी कम
बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीतने पर इस्लामाबाद की टीम को 4.15 करोड़ रुपये मिले हैं तो वहीं मुल्ताल सुल्तांस की टीम को उपविजेता रहने पर 1.6 करोड़ मिले है. वहीं बात करें आईपीएल की तो आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये बीसीसीआई देती है. वहीं, उपविजेता टीम को 13 करोड़ रुपये बीसीसीआई देती है. यही नहीं हाल ही में समाप्त हुए महिला प्रीमियर लीग में विजेता टीम को 6 करोड़ रुपये मिले थे तो वहीं उस विजेता टीम को 3 करोड़ रुपये, यानी आईपीएल और WPL की प्राइज मनी की तुलना में पीएसएल कहीं नहीं ठहरता है.
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL Prize Money)
विजेता: 4.15 करोड़ रुपए
उपविजेता: 1.6 करोड़ रुपए
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Prize Money)
विजेता: 20 करोड़ रुपए
उपविजेता: 13 करोड़ रुपए
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024 Prize Money)
विजेता: 6 करोड़ रुपए
उपविजेता: 3 करोड़ रुपए
फाइनल में 2 विकेट से जीती इस्लामाबाद की टीम
फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम 2 विकेट से मैच जीतने में सफल रही. पहले मुल्तान सुल्तांस की टीम ने बल्लेबाजी की थी और 159 रन बनाए थे जिसके बाद 8 विकेट खोकर इस्लामाबाद की टीम ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मैच को 2 विकेट से जीत लिया. आखिरी गेंद पर इस्लामाबाद टीम को 1 रन की जरूरत थी ऐसे में हुनैन शाह ने चौका लगाकर इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम को खिताब दिला दिया.
यह भी पढ़ें: कोहली-रोहित और बाबर आजम नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है अब तक का सर्वश्रेष्ठ T20 खिलाड़ी, मिस्बाह उल हक ने बताया
यह भी पढ़ें: "IPL 2024: क्या मुंबई की कप्तानी मिलने के बाद रोहित शर्मा से हुई बात? हार्दिक पांड्या ने दिया ये जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं