विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2012

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पूरी सुरक्षा मिलेगी : शिंदे

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पूरी सुरक्षा मिलेगी : शिंदे
नई दिल्ली: देश के गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गुरुवार को आश्वासन दिया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भारत दौरे के दौरान उसे भारत में बेहतरीन सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। पाकिस्तानी टीम 25 दिसम्बर से यहां शुरू होने जा रही पांच मैचों की शृंखला में हिस्सेदारी के लिए यहां आएगी।

शिंदे ने यहां एक कार्यक्रम से इतर यह आश्वासन दिया। इससे पहले शिव सेना ने शृंखला में व्यवधान पहुंचाने की धमकी दी थी, जिसके बाद शिंदे का यह बयान आया।

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की पड़ोसी देशों के साथ क्रिकेट शृंखला के खिलाफ धमकी के विषय में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा, "जब पाकिस्तान सहित अन्य देशों से क्रिकेट खिलाड़ी भारत आते हैं तो उनको सुरक्षा मुहैया कराना हमारी जिम्मेदारी होती है। हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और उन्हें सबसे अच्छी सम्भावित सुरक्षा उपलब्ध कराएंगे।"

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों व दर्शकों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें बहुत सचेत रहने की जरूरत है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने पिछले सप्ताह ही शृंखला को मंजूरी दी है। इसके बाद सोमवार को ठाकरे ने शृंखला में व्यवधान पहुंचाने की बात कही।

शिंदे ने कहा कि खेल व राजनीति को आपस में नहीं मिलाना चाहिए क्योंकि क्रिकेट शृंखलाएं दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सम्बंध बेहतर बनाने का मार्ग प्रशस्त करेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India, Pakistan Series, India Vs Pakistan, भारत-पाकिस्तान सीरीज, भारत बनाम पाकिस्तान, Pakistani Cricket Team In India, भारत में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम, Sushil Kumar Shinde, सुशील कुमार शिंदे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com