विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2022

NZ और BAN Series के लिए नहीं चुने जाने पर Prithvi Shaw अब 'भगवान भरोसे', निराश होकर किया ये पोस्ट

टीम में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का नाम नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर चेतन शर्मा ने कहा कि चयन समिति के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह उन खिलाड़ियों को मौका दे जो पहले से ही टीम के सेट-अप में हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने दोहराया कि शॉ को "निश्चित रूप से मौका मिलेगा".

NZ और BAN Series के लिए नहीं चुने जाने पर Prithvi Shaw अब 'भगवान भरोसे', निराश होकर किया ये पोस्ट
Prithvi Shaw

India tour of New Zealand and Bangladesh: BCCI के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के आगामी दौरों के लिए कुल चार भारतीय टीमों का ऐलान किया. हालांकि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का इन टीमों में नाम नहीं था. टीम इंडिया को 18 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज (India New Zealand Sries) खेलना है, इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो टेस्ट मैचों की सीरीज (India vs Bangladesh Series)के लिए बांग्लादेश का दौरा करना होगा. वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में शॉ को नहीं चुनने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर भारत के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने कहा कि वो खिलाड़ी पर लगातार नजर रख रहे हैं और भविष्य में उन्हें मौका मिलेगा. हालांकि, स्क्वाड की घोषणा के कुछ मिनट बाद शॉ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया है.

शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम (Prithvi Shaw Instagram) स्टोरी पर लिखा, "आशा है कि साईं बाबा आप सब कुछ देख रहे हैं."

यहां देखें उनका पोस्ट:

i74fb62g
सफेद गेंद वाली सीरीज के लिए टीमों में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का नाम गायब है. मुंबई के लिए खेलते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने पिछले सात टी20 मैचों में 6, 10, 32, 19, 134, 29 और 55 के स्कोर के साथ मिश्रित रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह न्यूजीलैंड A के खिलाफ सीरीज (India vs New Zealand A) में भी अच्छी फॉर्म में थे और वनडे मैच में भारत A के लिए खेलते हुए उन्होंने 77 रन भी बनाए.

टीम में शॉ का नाम नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर चेतन शर्मा ने कहा कि चयन समिति के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह उन खिलाड़ियों को मौका दे जो पहले से ही टीम के सेट-अप में हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने दोहराया कि शॉ को "निश्चित रूप से मौका मिलेगा".

उन्होंने कहा, "हम पृथ्वी को देख रहे हैं और हम उसके संपर्क में हैं. वह बहुत अच्छा कर रहा है, उसके साथ कुछ भी गलत नहीं है. हमें उन खिलाड़ियों के संदर्भ में सेटअप को देखना होगा जो उससे पहले खेल रहे हैं, जो खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें मौके मिल रहे हैं. जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्हें निश्चित रूप से मौका मिलेगा. चयनकर्ता उनके साथ लगातार संपर्क में हैं."

BAN और NZ Series से गायब Jasprit Bumrah और Prithvi Shaw, BCCI के प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिला जवाब

Umran Malik की टीम में हुई वापसी, Hardik Pandya करेंगे कप्तानी, जानिए NZ और BAN Series की पूरी जानकारी

Virat Kohli के रूम का Video लीक होने पर पर्थ होटल का बयान आया सामने, की बड़ी कार्रवाई

देखें : विराट कोहली ने अपने होटल रूम से लीक हुई वीडियो की पोस्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com