विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2023

IPL ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने गलती से खरीद लिया Wrong खिलाड़ी, Preity Zinta के रिएक्शन ने मचाई धूम, Video

Shashank Singh IPL: आईपीएल ऑक्शन के द्वारा पंजाब किंग्स के मालिकों द्वारा एक ऐसी गलती हुई जिसे जानकर फैन्स अपनी हंसी नहीं छूपा पा रहे हैं. आप भी हंस पड़ेंगे.

IPL ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने गलती से खरीद लिया Wrong खिलाड़ी, Preity Zinta के रिएक्शन ने मचाई धूम, Video
प्रीति जिंटा का रिएक्शन वायरल

Punjab Kings' IPL auction blunder: आईपीएल ऑक्शन  (IPL Auction Punjab Kings) के दौरान पंजाब किंग्स के मालिकों के द्वारा एक ऐसी गलती हुई है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. दरअसल, ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने गलतफहमी के कारण गलत खिलाड़ी को खरीद लिया. हुआ ये कि ऑक्शन मल्लिका सागर ने ऑक्शन के दौरान अनकैप्‍ड ऑलराउंडर शशांक सिंह (uncapped Indian Shashank Singh) का नाम पुकारा, ऐसे में पंजाब किंग्स की ओर से खिलाड़ी को लेकर बोली लगाई गई. ऐसे में जब ऑक्शनर ने हेमर डाउन किया तभी पंजाब किंग्स की ओर से यह बात सामने आई कि उन्होंने गलती से शशांक को दूसरा खिलाड़ी समझ लिया था.

यह भी पढ़ें: Sameer Rizvi: जानें कौन हैं समीर रिज़वी जिनपर चेन्नई ने ऑक्शन में बहाये करोड़ो रुपये, कभी इनाम के पैसे से चलाते थे घर

नाम में हुई गफलत के कारण पंजाब ने शशांक (Preity Zinta Shashank Singh IPL) के लिए बोली लगाई थी. लेकिन जब पंजाब किंग्स के मालिक इस बात को साफ करते तबतक ऑक्शनर मल्लिका सागर ने हेमर गिरा दिया था और शशांक को पंजाब द्वारा खरीदा हुआ करार दे दिया था. इसके बाद पंजाब किंग्स के ओनर नेस वाडिया और प्रीति जिंटा कुछ नहीं कर सकते हैं. 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रीति जिंटा इस फैसले के बाद काफी निराश नजर आती है लेकिन उनके पास अपने मन के मारने के सिवा कोई दूसरा चारा नहीं होता है. वहीं, शशांक सिंह की किस्मत बदल जाती है और न चाहते हुए भी पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा बन जाते हैं. शशांक पंजाब को बेस प्राइस 20 लाख में मिलते हैं. जब पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह के ऑक्शन के दौरान अकेले ही बोली लगाई थी.

पंजाब किंग्स ने ऑक्शन (IPL Auction) में हर्षल पटेल भारत 11.75 करोड़,  रिले रुसो साउथ अफ्रीका 8 करोड़ रुपये, क्रिस वोक्स इंग्लैंड 4.2 करोड़ रुपये, तनय त्यागराजन भारत 20 लाख रुपये, प्रिंस चौधरी भारत 20 लाख रुपये विश्वनाथ प्रताप सिंह भारत 20 लाख रुपये, शशांक सिंह भारत 20 लाख रुपये और आशुतोष शर्मा भारत 20 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया.

पंजाब किंग्स (PBKS): शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन*, जॉनी बेयरस्टो*, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, राहुल चाहर, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत भाटिया, हरप्रीत बराड़, अथर्व तायदे, विदवथ कावेरप्पा, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा*, सैम कुरेन*, नाथन एलिस*, सिकंदर रजा*, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स*, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसौव*

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: