विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2013

धोनी सरीखे काबिल कप्तान हैं पोलार्ड : हेंस

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डेसमंड हेंस ने सुपरस्टार कीरन पोलार्ड की ट्वेंटी-20 कप्तानी को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सरीखी करार दिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ब्रिजटाउन: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डेसमंड हेंस ने सुपरस्टार कीरन पोलार्ड की ट्वेंटी-20 कप्तानी को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सरीखी करार दिया है।

कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रही छह टीमों में से एक बारबाडोस ट्राइडेंट्स टीम के मुख्य कोच हेंस ने कहा कि इस टीम के कप्तान के तौर पर पोलार्ड ने धोनी सरीखी परिवक्वता और सहज व्यवहार का परिचय दिया है।

हेंस ने कहा, "मैंने ही पोलार्ड को ट्राइडेंट्स टीम का कप्तान बनाने की सिफारिश की थी। मैंने देखा है कि वह क्रिकेट के माहिर जानकार हैं और मैदान में काफी सहज और संयत रहते हैं।"

"ट्राइडेंट्स के कप्तान के तौर पर पोलार्ड ने खुद को साबित किया है और मैं उनमें धोनी की झलक देखता हूं। इस कारण मैं उनका काफी सम्मान करने लगा हूं।"

हेंस ने माना कि यह एक बड़ी तुलना है, लेकिन पोलार्ड ने मैदान में अपने खेल और मैदान के बाहर अपने व्यवहार से यही संकेत दिया है कि उनमें एक महान कप्तान बनने के सभी गुण हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, डेसमंड हेंस, कीरन पोलार्ड, West Indies Cricket Team, Desmond Hence, Kirron Pollard
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com