विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2015

पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई, बोले- हम सभी को आप पर गर्व

पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई, बोले- हम सभी को आप पर गर्व
जीत दर्ज करने के बाद खुशी मनाते भारतीय क्रिकेटर
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एडिलेड ओवल में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर क्रिकेट विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करने के लिए भारतीय टीम को बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा, टीम इंडिया को बधाई। अच्छा खेले। हम सभी को आप पर गर्व है। प्रधामंत्री मोदी ने इससे पूर्व विश्व कप की शुरुआत से पहले प्रत्येक भारतीय क्रिकेटर को व्यक्तिगत तौर पर शुभकामना दी थी।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया, आईसीसी विश्व कप के पहले मैच में जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई। कामना करता हूं कि आगामी मैचों में भी आपकी सफलता का क्रम जारी रहेगा।

गत चैंपियन भारत ने पाकिस्तान को 76 रन से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की और पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के सभी मैचों में जीत का रिकॉर्ड बनाए रखा। इस एकतरफा मैच में जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में लगातार छठी जीत दर्ज की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम पाकिस्तान, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015, वर्ल्ड कप 2015, विराट कोहली, पीएम नरेंद्र मोदी, India Vs Pakistan, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, ICCWC2015, Virat Kohli, PM Narendra Modi