विज्ञापन
Story ProgressBack

Rishabh Pant Meet PM Modi: "जिसको ऐसी मां मिली है...", पंत से मुलाकात में पीएम मोदी ने मां के बारे में कह दी यह बड़ी बात

PM Modi to Rishabh Pant Team India Meeting: टीम इंडिया ने पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरुवार को मुलाकात की. जिसका नया वीडियो सामने आया है

Read Time: 3 mins
Rishabh Pant Meet PM Modi: "जिसको ऐसी मां मिली है...", पंत से मुलाकात में पीएम मोदी ने मां के बारे में कह दी यह बड़ी बात
PM Modi Meeting Team India Video

PM Modi Ask Rishabh Pant about his Accident Time: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में ऐतिहासिक जीत हासिल कर टी20 विश्व चैंपियन बनी. जिसके बाद टीम इंडिया गुरुवार को भारत वापस लौटी जहां फैंस ने एयरपोर्ट पर चैंपियन टीम का जोड़दार स्वागत किया, जिसके बाद टीम इंडिया होटल के लिए रवाना हो गई, उसके बाद टीम इंडिया का पहला कार्यक्रम पीएम मोदी के साथ उनके निवास पर मुलाकात और रिसेप्शन में शामिल होना था. टीम इंडिया ने पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरुवार को मुलाकात की. जिसका नया वीडियो सामने आया है जिसमें पीएम मोदी फाइनल मैच के टर्निंग पॉइंट के बारे में खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं. वहीं, भारतीय खिलाड़ियों और पीएम मोदी के बीच बातचीत के दौरान खूब हंसी मजाक हुआ और ठहाके भी लगे. खास तौर पर चहल के साथ पीएम मोदी का तालमेल सबसे मजेदार था.

पीएम मोदी ने पंत से रिकवरी को लेकर पूछा

जारी बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने ऋषभ पंत (PM Modi Ask Rishabh Pant Recovery Period) से पूछा की रिकवरी की यात्रा कठिन है प्लेयर के नाते तो शायद ये आपकी पुरानी अमानत थी अपने उसको आगे कर लिया, लेकिन ऐसे समय कोई व्यक्ति रिकवरी करें, क्योंकि आपने उस समय काफी पोस्ट किया था की आपने आज इतना कर लिया. मेरे साथी बताते थे. इसके जवाब में पंत ने पीएम मोदी को शुक्रिया अदा किया, पंत ने कहा सबसे पहले थैंकू की आपने हमें यहाँ बुलाया, इसके पीछे सर नार्मल थॉट था, क्योंकि डेढ़ साल पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया था तो काफी टफ टाइम चल रहा था वो मुझे याद है बहुत ज्यादा क्योंकि आपका कॉल आया था सर मेरी मम्मी को, तो दिमाग में बहुत सारी चीज़े चल रही थी, लेकिन जब आपका कॉल आया मम्मी ने मुझे बताया की सर ने बोला की कोई दिक्कत नहीं है तब मैं दिमागी तौर पर बहुत रिलैक्स हुआ. उसके बाद फिर रिकवरी के टाइम पर आस पास सुनने को मिला की क्रिकेट कभी खेलेगा या नहीं खेलेगा खास तौर पर विकेटकीपिंग को लेकर बोलते थे की बैटिंग कर लेगा लेकिन कीपिंग का क्या होगा.

पंत की माँ से बात कर जब हैरान रह गए थे पीएम मोदी 

तो पीछे 2 साल से यही सोच रहा था की वापस फील्ड पर आकर जो कर रहा था उससे बेहतर करना है और किसी और के लिए नहीं खुद को साबित करना था और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना था. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा की ऋषभ (When PM Modi Call Rishabh Pant Mother) जब आपका रिकवरी चल रहा था तो मैंने आपके माँ से बात की थी लेकिन उससे पहले मैंने डॉक्टर से बात की थी और चर्चा की थी की कहीं बहार ले जाना हो तो बताइये हम चर्चा करेंगे , लेकिन मुझे आश्चर्य था आपकी माँ के आत्विश्वास पर ऐसा लग रहा था जब मैं उनसे बात कर रहा था, ऐसा लग रहा था, मेरा कोई परिचय तो नहीं था उनसे, लेकिन ऐसा लग रहा था की वो मुझे आश्वासन दे रही थी ये तो बड़ा गजब का था तो मुझे लगा की जिसको ऐसी माँ मिली है वो कभी विफल नहीं जायेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
संन्यास के बाद कोहली ले सकते हैं या बड़ा फैसला, इन 4 घटनाक्रमों से उठा यह बड़ा सवाल
Rishabh Pant Meet PM Modi: "जिसको ऐसी मां मिली है...", पंत से मुलाकात में पीएम मोदी ने मां के बारे में कह दी यह बड़ी बात
Hyderabad too turns out to be not less than Mumbai, Mohammed Siraj got rousing welcome as pacer reached in native city, see the pics
Next Article
हैदराबाद भी मुंबई से कम नहीं निकला, लोकल ब्वॉय सिराज का हुआ शाही स्वागत, तस्वीरों से समझें हाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;