विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2012

भारत का दौरा करना अब काफी आसान हो गया है : बॉयकॉट

लंदन: इंग्लैंड के महान बल्लेबाज ज्योफ्री बॉयकॉट को लगता है कि भारतीय टीम अब उतनी मजबूत नहीं रह गई है जैसी पहले हुआ करती थी और अब क्रिकेट खेलने वाले देशों के लिए भारत का दौरा करना काफी आसान हो गया है।

बॉयकॉट ने कहा कि भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और उनके अुनसार कुछ स्टार भारतीय क्रिकेटर अपने शीर्ष स्तर से गुजर चुके हैं।

उन्होंने ‘द डेली टेलीग्राफ’ में अपने कालम में लिखा, ‘‘भारतीय टीम उतनी ताकतवर नहीं है, जैसी वह हुआ करती थी। उनके दो महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ संन्यास ले चुके हैं जबकि सचिन तेंदुलकर उतने महान खिलाड़ी नहीं रह गए हैं जैसे वह हुआ करते थे।’’

बॉयकॉट ने कहा, ‘‘हरभजन सिंह और जहीर खान अच्छे गेंदबाज रहे हैं, लेकिन वे अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर से गुजर चुके हैं। आप कह सकते हैं कि भारत का दौरा करना अब थोड़ा आसान हो गया है क्योंकि होटल बेहतर हैं, बड़े शहरों में इंग्लिश खाना शानदार है और यात्रा करना भी आसान हो गया है।’’

उनकी यह प्रतिक्रिया इंग्लैंड के टेस्ट शृंखला में भारत को उसकी सरजमीं पर 2-1 से हराकर 28 साल का मिथक तोड़ने के बाद आई है।

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने बॉयकॉट ने एलिस्टर कुक की अगुवाई वाली टीम की प्रशंसा की जिसने शृंखला के शुरुआती मैच में करारी शिकस्त के बाद वापसी की। बॉयकॉट ने कहा, ‘‘इस साल के शुरू में हमने पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट और श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट गंवा दिया। हम अहमदाबाद में पहले टेस्ट में काफी खराब खेले और पारी से हार गए। अचानक भारत में सभी को लगा कि इंग्लैंड की टीम 0-4 से हार जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे इस तरह का जज्बा, दृढ़ निश्चय और काबिलियत दिखाने के लिए प्रशंसा के हकदार हैं।’’ बॉयकॉट ने कहा, ‘‘इंग्लैंड ने एंड्रयू स्ट्रास के संन्यास के बाद अब नया सलामी बल्लेबाज खोज लिया है।’’ उन्होंने कुक, केविन पीटरसन, तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन तथा ग्रीम स्वान और मोंटी पनेसर की स्पिन जोड़ी की काफी सराहना की।

बॉयकॉट ने कहा, ‘‘इंग्लैंड ने यह श्रृंखला तीन बड़े गेंदबाजों जेम्स एंडरसन, ग्रीम स्वान और मोंटी पनेसर की बदौलत जीती।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एलिस्टर कुक, केविन पीटरसन और एंडरसन शानदार रहे। हमने सही मायने में इनका विश्व स्तरीय प्रदर्शन देखा। हमारे दो स्पिनरों स्वान और पनेसर ने दो भारतीय स्पिनरों को पछाड़ दिया।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय क्रिकेट, ज्योफ्री बॉयकॉट, Indian Cricket, Geoffrey Boycott
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com