
फाइल फोटो
ईशांत शर्मा बुधवार को 27 साल के हो गए। इस मौके पर टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने श्रीलका टेस्ट सीरीज में जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज को शुकामनाएं दी। इसके साथ ही ईशांत के फैन्स भी उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं।
चोट की वजह से सीरीज से बाहर हुए शिखर धवन ने ईशांत को लंबू नाम से संबोधित करते हुए जन्मदिन का बधाई दी।
ईशांत ने शिखर को जन्मदिन के लिए शुभकामना देने पर धन्यवाद कहा।
वहीं रोहित शर्मा ने ईशांत को टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरा करने के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
सीरीज में 21 विकेट लेने वाले स्पिनर आर अश्विन ने ईशांत को कुछ इस तरह से बधाई दी।
श्रीलंका के साथ आखिरी टेस्ट में अगर कोई गेंदबाज चर्चा में रहा तो वह हैं ईशांत शर्मा। ईशांत ने टेस्ट की पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए।
इसी टेस्ट में ईशांत ने श्रीलंकाई कप्तान एंजलो मैथ्यूज का विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर में 200 विकेट भी पूरे किए। 200 विकेट क्लब में शामिल होने वाले वह चौथे भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
आईसीसी ने ईशांत पर एक टेस्ट मैच का बैन लगाकर उनके जन्मदिन का स्वाद बिगाड़ दिया है। अब ईशांत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 से 9 नवंबर के बीच होने वाले मोहाली टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।
चोट की वजह से सीरीज से बाहर हुए शिखर धवन ने ईशांत को लंबू नाम से संबोधित करते हुए जन्मदिन का बधाई दी।
Mubaarkein Lambe @ImIshant Wish you a very Happy B'day and Babaji tere te mehar banayi rakhhann..
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) September 2, 2015
ईशांत ने शिखर को जन्मदिन के लिए शुभकामना देने पर धन्यवाद कहा।
Shukriya, Dhanyawaad, Meherbaani Paaji 😊 @SDhawan25
— Ishant Sharma (@ImIshant) September 2, 2015
वहीं रोहित शर्मा ने ईशांत को टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरा करने के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
Many many happy returns of the day lambey @ImIshant well done on your #200 wickets too👏👏👏
— Rohit Sharma (@ImRo45) September 1, 2015
सीरीज में 21 विकेट लेने वाले स्पिनर आर अश्विन ने ईशांत को कुछ इस तरह से बधाई दी।
Many more happy returns of the day @ImIshant,entering the 200 club is not such a bad start to your 28th year.
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) September 2, 2015
श्रीलंका के साथ आखिरी टेस्ट में अगर कोई गेंदबाज चर्चा में रहा तो वह हैं ईशांत शर्मा। ईशांत ने टेस्ट की पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए।
इसी टेस्ट में ईशांत ने श्रीलंकाई कप्तान एंजलो मैथ्यूज का विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर में 200 विकेट भी पूरे किए। 200 विकेट क्लब में शामिल होने वाले वह चौथे भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
आईसीसी ने ईशांत पर एक टेस्ट मैच का बैन लगाकर उनके जन्मदिन का स्वाद बिगाड़ दिया है। अब ईशांत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 से 9 नवंबर के बीच होने वाले मोहाली टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ईशांत शर्मा, क्रिकेट, ईशांत का जन्मदिन, टेस्ट क्रिकेट, टीम इंडिया, Ishant Sharma, Cricket, Ishant's Birthday, Test Cricket, Team India