कराची:
पूर्व पाकिस्तान कप्तान इंजमाम उल हक ने अपने बल्लेबाजों को इस महीने के अंत में भारत के खिलाफ शुरू होने वाली सीमित ओवरों की शृंखला में सकारात्मक खेल दिखाने की सलाह दी।
इंजमाम को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘शिविर में मूड बहुत सकारात्मक और उर्जावान है। इससे पता चलता है कि क्रिकेट बोर्ड इस समय जो कुछ टीम के लिए कर रहा है, उससे खिलाड़ी काफी काफी खुश हैं।’’
उन्होंने यहां गद्दाफी स्टेडियम में कहा, ‘‘पूरे कैरियर में मैंने एक चीज सीखी है, जब बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच रिश्ते अच्छे होते हैं तो टीम हमेशा इसकी अच्छी प्रतिक्रिया देती है और सकारात्मक खेलती है।’’
इंजमाम पाकिस्तानी टीम के भारत के लिए 22 दिसंबर को रवाना होने से पहले एक हफ्ते तक खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करेंगे।
इंजमाम को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘शिविर में मूड बहुत सकारात्मक और उर्जावान है। इससे पता चलता है कि क्रिकेट बोर्ड इस समय जो कुछ टीम के लिए कर रहा है, उससे खिलाड़ी काफी काफी खुश हैं।’’
उन्होंने यहां गद्दाफी स्टेडियम में कहा, ‘‘पूरे कैरियर में मैंने एक चीज सीखी है, जब बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच रिश्ते अच्छे होते हैं तो टीम हमेशा इसकी अच्छी प्रतिक्रिया देती है और सकारात्मक खेलती है।’’
इंजमाम पाकिस्तानी टीम के भारत के लिए 22 दिसंबर को रवाना होने से पहले एक हफ्ते तक खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं