विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2014

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ह्यूज को हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ह्यूज को हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
मैक्सविले:

हजारों की तादाद में क्रिकेट प्रेमियों ने फिलिप ह्यूज को नम आंखों से अंतिम विदाई दी और जब मर्मस्पर्शी श्रद्धांजलि पढ़े गए, तो वहां मौजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क समेत तमाम लोग अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख पाए।

ह्यूज के अंतिम संस्कार का टीवी पर सीधा प्रसारण किया गया, जबकि उनके परिवार, दोस्तों और साथी खिलाड़ियों समेत हजारों लोगों ने इसमें शिरकत की। पिछले सप्ताह एक घरेलू मैच के दौरान बाउंसर लगने से ह्यूज की मौत हो गई थी।

यहां टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने आई भारतीय टीम की ओर से कप्तान विराट कोहली, बल्लेबाज रोहित शर्मा और टीम निदेशक रवि शास्त्री भी ह्यूज के अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद थे।

श्रद्धांजलि देने के बाद ह्यूज का जनाजा जब निकला, तो एल्टन जॉन का 'डोंट लेट द सन गो डाउन आन मी' बज रहा था। ह्यूज के शहर मैक्सविले की सड़कों पर लोगों ने उन्हें आखिरी विदाई दी। जॉन ने पिछले गुरुवार को म्युनिख में अपनी एक कन्सर्ट में ह्यूज को श्रद्धांजलि दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल ह्यूज, फिलिप ह्यूज, फिलिप ह्यूज का अंतिम संस्कार, मैक्सविले, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का निधन, Phillip Hughes, Phillip Hughes Funeral, Macksville
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com