विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2014

नेपाल क्रिकेट संघ की फिल ह्यूज को अनोखी श्रद्धांजलि की तैयारी

नेपाल क्रिकेट संघ की फिल ह्यूज को अनोखी श्रद्धांजलि की तैयारी
नई दिल्ली:

शनिवार को यानी 27 दिसंबर को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज़ की हादसे में हुई मौत के बाद एक महीने का वक्त बीत जाएगा। फिल ह्यूज को मिल रही श्रद्धांजलियों का दौर जारी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भी हाथों में काली पट्टी बांध कर खेल रही है।

इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज को नेपाल क्रिकेट संघ ने एक अलग श्रद्धांजलि देने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ख़त लिखा है कि वह फिल ह्यूज को माउंट एवरेस्ट पर ले जाना चाहते हैं। नेपाल क्रिकेट संघ फिल ह्यूज के बल्ले के साथ उनके कपड़े के टुकड़ों को भी दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर ले जाना चाहता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसके लिए राजी भी हो गया है।

खबरों के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन वैली एडवर्ड्स नेपाल क्रिकेट संघ की श्रद्धांजलि से बेहद खुश हैं। नेपाल क्रिकेट संघ फिल ह्यूज की याद में एक 63 ओवर का मैच भी करवाना चाहते हैं. (क्योंकि फ़िल ह्यूज़ सिडनी के उस मैच में उस वक्त
63 के स्कोर खेल रहे थे जब उनके सर पर चोट लगी)। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 63 नॉट आउट ट्रेडमार्क को रजिस्टर करवा दिया
है ताकि इसका गलत इस्तेमाल नहीं हो सके। महीनेभर पहले फिल ह्यूज को सिडनी में शेफ़ील्ड शील्ड के एक फ़र्स्ट क्लास मैच के
दौरान सिर पर चोट लगी और उनका देहांत हो गया।

मेलबर्न टेस्ट की शुरुआत से ठीक पहले शेन वाटसन को एक बाउंसर का सामना करना पड़ा। उसका असर उन पर ज़रूर पड़ा, जिसे बाद में डेविड वॉर्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर मान भी लिया। अच्छी बात यह रही की डेविड वॉर्नर ने शाम को घुड़सवारी कर खुद को टेस्ट मैच के लिए सही फ़्रेम में लाने की कोशिश की।

फिल ह्यूज का हादसा क्रिकेट की दुनिया के लिए सबक़ लेने वाला वाकया है। उन्हें सही श्रद्धांजलि तभी होगी जब क्रिकेट में सुरक्षा
के इंतज़ाम इतने पुख़्ता कर दिए जाएं कि आगे ये दुर्घटना नहीं होने पाएं। गेंद हेलमेट पर लगे भी तो मौत ना होने पाए, क्या इसके
पूरे इंतजाम कर दिए गए हैं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Philips Huges Tribute, Philips Huges, Nepal Cricket Association, फिल ह्यूज, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, नेपाल क्रिकेट संघ, फिल ह्यूज को श्रद्धांजलि
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com