फिलीप ह्यूज को भावभीनी श्रृद्धांजलि देते हुए कप्तान माइकल क्लार्क ने शनिवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम उसके बिना कभी पहले जैसा नहीं रहेगा।
क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से जारी बयान में कहा, 'हमने जो खोया है, उसे हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते। ग्रेग, वर्जिनिया, जासन और मेगान, हम सभी दुख के इस पल में आपके साथ है। हम भी उतना ही दर्द महसूस कर रहे हैं।' उन्होंने बताया कि ह्यूज क्रिकेट को लेकर कितना दीवाना था।
उन्होंने कहा, 'अपने साथी खिलाड़ियों के साथ देश के लिए खेलते समय वह सबसे ज्यादा खुश रहता था। वह हमेशा कहता था कि देश के लिए खेलने के अलावा उसे और कुछ नहीं सूझता था।'
क्लार्क ने कहा, 'हमें उसके ठहाके और उसकी आंखों की चमक याद आएगी। वह इस बात का प्रतीक था कि बैगी ग्रीन हमारे लिए क्या मायने रखती है।'
उन्होंने कहा कि ह्यूज के जाने से विश्व क्रिकेट का भारी नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा, 'विश्व क्रिकेट के लिये उसका जाना बड़ी क्षति है। हम ह्यूज के परिवार से वादा करते हैं कि उसकी यादों के सम्मान में हमसे जो बन पड़ेगा, हम करेंगे।'
क्लार्क ने यह भी कहा कि ह्यूज की 64 नंबर की वनडे जर्सी शर्ट को रिटायर करने का उनका अनुरोध क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मान लिया है।
उन्होंने कहा, 'हर रोज सुधार की उसकी कोशिश हमें पूरी जिंदगी प्रेरित करती रहेगी। हम उसे श्रद्धांजलि देने के लिए सभी को धन्यवाद देते हैं। हमारा ड्रेसिंग रूम पहले जैसा नहीं रहेगा। हम उससे प्यार करते थे और हमेशा करते रहेंगे।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं