भारत और बांग्लादेश (Rohit Sharma) के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में रोमांच का जबरदस्त तड़का लगा. लेकिन आखिर में जीत बांग्लादेश की ही हुई और टीम ने इस मैच को 5 रन से जीत लिया. इसके साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज भी जीत ली है. लेकिन दिल यहां पर जीता रोहित शर्मा ने. टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आखिर में आकर शानदार बल्लेबाज़ी की, लेकिन भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सके. रोहित ने 28 गेंद में 51 रन की धुएंदार पारी खेली. अब फैंस रोहित की इसी पारी के कायल हो गए हैं.
दरअसल रोहित के अंगूठे पर टांके लगे थे. लेकिन टीम को मुसीबत में देखकर वे बल्लेबाज़ी करने आए और जिताने की भी पूरी कोशिश की पर जीता नहीं पाए. फैंस रोहित के लिए '#तुम #पहले #क्यों #नहीं #आए' हैश टैग के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. फैंस का कहना है कि मैच भले ही बांग्लादेश ने जीत हो, लेकिन दिल तो रोहित जीत ले गए.
मैच भले बांग्लादेश जीता हो दिल तो रोहित ले गया I अंगूठे में चोट के बावजूद भारत को संकट में देख कर बैटिंग करने आए और बांग्लादेश की बॉलिंग को तहस- नहस कर दिया I बस टीस रह है कि #तुम_पहले_क्यों_नहीं_आए pic.twitter.com/IkuSBQUgXq
— Mukul Kumawat (@MukulKu72) December 7, 2022
Every indian saying today 😭#तुम_पहले_क्यों_नहीं_आए pic.twitter.com/Pa7rrxwh7q
— Rohit Sharma 💥 (@ApJehra) December 7, 2022
#तुम_पहले_क्यों_नहीं_आए
— Rajasthani 💞 (@Rajasthaani_) December 7, 2022
Massive respect to tha #Hitman#RohitSharma pic.twitter.com/YbVsrw0KZ3
lost the match but you definitely won my heart.#RohitSharma #indvsbang #तुम_पहले_क्यों_नहीं_आए pic.twitter.com/sXizOiJ1r5
— Aman Singh (@amansin0123) December 7, 2022
Every indian saying today 😭#तुम_पहले_क्यों_नहीं_आए pic.twitter.com/Tunn1fz1FM
— MOHIT SHUKLA (@MohitShukla1030) December 7, 2022
though India lost the match but Rohit Sharma you won the hearts of All Cricket Fans.Massive respect for you captain...
— Kishor Gadhavi (@KishorGadhavi9) December 7, 2022
घायल शेर की सासे
उसकी दहाड़ से भीं
भयानक होती हैं 🦁#RohitSharma𓃵 #indvsbang #तुम_पहले_क्यों_नहीं_आए#RohitSharma pic.twitter.com/jouw29qDvU
इससे मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 271 रन बनाए. लेकिन 272 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम शुरुआती विकेट गिरने के बाद संघर्ष करती हुई नज़र आई. चोटिल रोहित शर्मा ने आखिर में आकर ज़रूर भारत को जिताने की कोशिश की लेकिन वे नाकामयाब रहे और भारत को मैच में हार के साथ साथ सीरीज भी गंवानी पड़ी. बता दें कि रोहित शर्मा के अंगूठे पर फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं