विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2015

PCB को भारत के आगे गिड़गिड़ाना छोड़ देना चाहिए : शाहिद अफरीदी

PCB को भारत के आगे गिड़गिड़ाना छोड़ देना चाहिए : शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी (फाइल फोटो : Getty Images)
कराची: पाकिस्तान टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारत-पाक सीरीज के लिए BCCI के आगे नहीं गिड़गिड़ाने की सलाह दी है।

अफरीदी दिसंबर में यूएई में प्रस्तावित भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर लाहौर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीसीबी को इसके स्थान पर अन्य टीमों को पाकिस्तान दौरे के लिए आमंत्रित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

अफरीदी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हमें भारत से खेलने को इतना अधिक महत्व देने की जरूरत है। मेरी समझ में नहीं आता कि हम सीरीज खेलने के लिए हमेशा उनके सामने क्यों गिड़गिड़ाते हैं। यदि वे नहीं खेलना चाहते हैं, तो फिर हमें यह जताने की क्या जरूरत है कि हम उनसे खेलने के लिए बेताब हैं।'

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान ने 2007 के बाद 2012-13 में सीमित ओवरों की एक सीरीज को छोड़कर कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। दोनों टीमों के बीच 2015 से 2023 तक छह सीरीज खेलने का करार हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
PCB को भारत के आगे गिड़गिड़ाना छोड़ देना चाहिए : शाहिद अफरीदी
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com