विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2013

पीसीबी ने आईसीसी से आमिर की एनसीए में प्रवेश की स्वीकृति मांगी

पीसीबी ने आईसीसी से आमिर की एनसीए में प्रवेश की स्वीकृति मांगी
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी से आग्रह किया है कि वह प्रतिबंधित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को पीसीबी कोचों की निगरानी में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की सुविधाओं का इस्तेमाल करने की स्वीकृति दे।

पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाल में मीडिया में आई यह खबरें गलत हैं कि आईसीसी ने आमिर को प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने की स्वीकृति दे दी है या दे देगा।

अधिकारी ने कहा, आमिर मामले पर हमारे आग्रह पर गौर करने के लिए आईसीसी कार्यकारी बोर्ड ने जो चार सदस्यीय समिति नियुक्त की है, वह पहली बार अक्तूबर में बैठक करेगी और तब ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। अधिकारी ने बताया कि पीसीबी ने हाल में बोर्ड बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से कहा था कि वे चाहते हैं कि आमिर को अकादमी की सुविधाओं का इस्तेमाल करने और वहां ट्रेनिंग करने की सुविधा दी जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पीसीबी, मोहम्मद आमिर, आईसीसी, Pakistan Cricket Board, PCB, Mohammad Amir, ICC