विज्ञापन
This Article is From May 26, 2015

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑफिस में चोरी के बाद टिकटों का टोटा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑफिस में चोरी के बाद टिकटों का टोटा
कराची: पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों को मंगलवार से जिंबाब्वे के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के टिकट हासिल करने में परेशानी हो रही है।

दो टी20 मैचों के सभी टिकट बिकने के बाद प्रशंसक वनडे मैचों के लिए टिकटों की कमी की शिकायत कर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि घोषणा की है कि एक जानी-मानी बेकरी फ्रेंचाइजी के आउटलेट पर टिकट उपलब्ध हैं।

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, 'हम जानने की कोशिश कर रहे हैं कि टिकटों की कमी है या नहीं और अगर है तो क्यों।' पीसीबी ने पिछले हफ्ते ही बोर्ड के कार्यालय से लगभग 600 टिकट चोरी होने के मामले में एक कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, क्रिकेट, जिंबाब्वे, लाहौर, गद्दाफी स्टेडियम, PCB, Ticket, Zimbabwe, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com