विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2013

श्रीलंका के खिलाफ दिन-रात का टेस्ट खेलना चाहता है पाकिस्तान

कराची: पाकिस्तान इस साल के आखिर में श्रीलंका के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली शृंखला में दिन-रात का टेस्ट खेलने का इच्छुक है।

पाकिस्तान ने श्रीलंका क्रिकेट के सामने तीन में से एक टेस्ट दूधिया रोशनी में खेलने का प्रस्ताव रखा है। दिसंबर-जनवरी में होने वाले ये टेस्ट अबु धाबी, शारजाह या दुबई में खेले जाएंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमें पिछले कुछ साल से अपनी घरेलू शृंखलाएं संयुक्त अरब अमीरात जैसे तटस्थ स्थान पर खेलनी पड़ रही हैं। हमारा मानना है कि दिन-रात का टेस्ट व्यावसायिक दृष्टि से भी सफल होगा। पीसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद ने कहा कि इस बारे में श्रीलंका क्रिकेट से बातचीत चल रही है।

अहमद ने कहा, लेकिन हम कम से कम एक टेस्ट कृत्रिम रोशनी में खेलना चाहते हैं। हमें लगता है कि दिन-रात के टेस्ट से लोगों की इस प्रारूप में दिलचस्पी लौटेगी और दर्शक मैदान में आएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीसीबी, पाकिस्तान क्रिकेट, बोर्ड, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, PCB, Pakistan Vs Sri Lanka
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com