कराची:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने मंगलवार को कहा कि उनका देश अपनी 'घरेलू सीरीज' भारत में नहीं खेलेगा और बीसीसीआई से अपने वादे का सम्मान करते हुए प्रस्तावित सीरीज यूएई में खेलने की अपील की।
शहरयार ने पीसीबी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की लाहौर में बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, 'बीसीसीआई को अपने वादे का सम्मान करते हुए यूएई में सीरीज खेलनी चाहिए।' उन्होंने कहा कि प्रस्तावित सीरीज को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर से उनकी बातचीत पर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई।
शहरयार ने कहा, 'पाकिस्तान को सीरीज भारत में खेलने के लिए कहने के पीछे कोई औचित्य नहीं है और यदि दोनों टीमें यूएई में खेलती हैं तो फिर सुरक्षा कोई मसला नहीं है। यह बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की राय थी।' पीसीबी प्रमुख ने कहा, 'भारत ने आईपीएल का एक चरण दुबई में आयोजित किया था और यूएई में सुरक्षा कोई चिंता नहीं है।'
शहरयार ने पीसीबी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की लाहौर में बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, 'बीसीसीआई को अपने वादे का सम्मान करते हुए यूएई में सीरीज खेलनी चाहिए।' उन्होंने कहा कि प्रस्तावित सीरीज को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर से उनकी बातचीत पर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई।
शहरयार ने कहा, 'पाकिस्तान को सीरीज भारत में खेलने के लिए कहने के पीछे कोई औचित्य नहीं है और यदि दोनों टीमें यूएई में खेलती हैं तो फिर सुरक्षा कोई मसला नहीं है। यह बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की राय थी।' पीसीबी प्रमुख ने कहा, 'भारत ने आईपीएल का एक चरण दुबई में आयोजित किया था और यूएई में सुरक्षा कोई चिंता नहीं है।'