
जारी इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2024) में वीरवार को पंजाब किंग्स (PBKS vs GT) को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया. एक समय दिग्गज और स्टार खिलाड़ियों के आउट होने के बाद पंजाब मैच गंवाता दिख रहा था, लेकिन नंबर छह पर खेलने उतरे अनकैप्ड शशांक सिंह (Shashank Singh) ने तूफानी पारी अर्द्धशतकीय (नाबाद 61 रन, 29 गेंद, 6 चौके, 4 छक्के) से गुजरात से हाथ में आया मैच छीन लिया. शशांक तब खेलने मैदान पर उतरे थे, जब पंजाब ने अपना पांचवां विकेट 111 रन पर गंवा दिया था. और यहां से ज्यादातर लोगों ने गुजरात की जीत को औपचारिक मान लिया था, लेकिन शशांक (Shashank Singh's blistering fifty) ने आतिशी तेवरों से पूरा अंदाज बदल दिया, तो नंबर आठ बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (31 रन, 17 गेंद, 3 चौके, 1 छक्के) से भी उन्हें बढ़िया साथ मिला. कुल मिलाकर इस यादगार पारी से 32 साल के शशांक सिंह फैंस की नजरों में जरूर चढ़ गए.
Fifty for Shashank Singh.....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 4, 2024
- Punjab was down & out in the chase and Shashank Singh smashed fifty from just 25 balls, incredible batting pic.twitter.com/KiGAK2pzlR
छत्तीसगढ़ से खेलते हैं शशांक
अपने 33वें साल में चल रहे शशांक ने ऐसी पारी खेली, जिसे फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे. बैटिंग-ऑलराउंडर शशांक घरेलू क्रिकेट में छत्तीसगढ़ के लिए खेलते हैं. अभी तक शशांक ने खेले 21 फर्स्ट क्लास मैचों मे 31.77 के औसत, 1 शतक और 6 अर्द्धशतक से 858 रन बनाए हैं.
लिस्ट ए मैचों में औसत है शानदार
लिस्ट ए (घरेलू राष्ट्रीय 50 ओवर मैच) में शशांक का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर है. वह छत्तीसगढ़ के लिए 20 मैच खेल चुके हैं और 27 पारियों में 2 शतक और तीन अर्द्धशतक और 41.08 के औसत से 968 रन बना चुके हैं.
टी20 में नहीं रहे इतने प्रभावी
राष्ट्रीय टी20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में शशांक का प्रदर्शन ज्याादा प्रभावी नहीं रहा है. खेले 58 मैचों में शशांक ने 20.37 का ही औसत निकाला है तो उनका स्ट्रा. रेट भी 137.34 का रहा है. पांच अर्द्धशतक उनके बल्ले से निकले, लेकिन इसके बावजूद यह बल्लेबाज लगा रहा और खेलने की भूख दिखाता रहा. नतीजा यह रहा कि जो शशांक ने वीरवार रात गुजरात के खिलाफ किया, वह उन्हें प्रसिद्ध कर गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं