
Ponting on Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में इस बार पंजाब किंग्स ने सभी को चौंकाते हुए प्वाइंट्स टेबल में पहली पायदान हासिल कर ली है. सोमवार को पंजाब किंग्स की टीम मुंबई को 7 विकेट से मात देकर नंबर-1 टीम बन गई. पंजाब फिलहाल (आखिरी लीग मैच से पहले तक) 14 मैचों में 9 जीत, 4 हार से 19 प्वाइंट्स बटोरकर पहले नंबर पर है. पंजाब के फैंस अभिभूत हैं, लेकिन जीत के बाद पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा, 'हमने अभी तक कुछ भी हासिल नहीं किया है.'
रिकी ने जियोस्टार से बातचीत में कहा, 'मेरा मतलब यह है कि अभी तक के सफर में यह शानदार उपलब्धि है, लेकिन अगर आप पीछे मुड़कर देखते हैं, तो हमने अभी तक कुछ भी हासिल नहीं किया है. यह वह एक बात है, जो मैं अपने अपने खिलाड़ियों से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के बाद से कह रहा हूं.' पोंटिंग ने स्वीकारा कि पंजाब की टीम इस सीजन में सबसे संतुलित टीमों में से एक है, लेकिन अभी भी हमें अपने काम को अंजाम देना है.
कंगारू पूर्व कप्तान ने कहा, 'वास्तव में पंजाब एक प्रतिभाशाली टीम है और हम सभी एक लाइन पर काम करते हुए एक ही दिशा में अग्रसर हैं. हमारा नजरिया हमेशा ही टॉप-2 टीमों में खुद को शुमार कराना था. अब हम यहां पहुंच चुके हैं, लेकिन अभी एक और अहम हफ्ता बाकी है.' वहीं, पोंटिंग ने टीम के मजबूत नेतृत्व के लिए श्रेयस अय्यर को भी श्रेय दिया. महान बल्लेबाजों में से एक पोंटिंग ने कहा, 'मैं एक बार फिर से अय्यर के साथ काम करने को काफी उत्सुक था. वह एक शानदार व्यक्ति हैं. वह एक बेहतरीन लीडर हैं. वह जानते हैं कि कब खिलाड़ियों की पीठ थपथपानी है और कब जरूरत पड़नेपर फटकार लगानी है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं