Pat Cummins and Kavya Maran, IPL 2024: आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन निर्णायक मुकाबले में काफी खराब रहा है. चेन्नई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 18.3 ओवरों में महज 113 रन पर ढेर हो गई. ऑरेंज आर्मी के इस फ्लॉप शो से हर कोई हैरान है. मैच के दौरान टीम के कप्तान पैट कमिंस को ड्रेसिंग रूम में जम्हाई लेते हुए भी देखा गया. इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
यही नहीं जब चेन्नई में एसआरएच के बल्लेबाज लगातार आ रहे थे और जा रहे थे उस दौरान दर्शक दीर्घा में बैठी काव्या मारन भी काफी निराश नजर आईं. उनकी भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में उनकी माथे पर चिंता की लकीरों को साफतौर पर देखा जा सकता है.
फैंस पैट कमिंस और काव्या मारन की तस्वीरों को फैंस सोशल मीडिया पर साझा कर लगातार कमेंट कर रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है-
आईपीएल इतिहास का सबसे खराब फाइनल
Easily The Worst IPL Final Ever.
— Nabeel Shah (@nabeel_AMU) May 26, 2024
Congratulations KKR pic.twitter.com/ckgOa0Iesb
बधाई हो केकेआर
Easily The Worst IPL Final Ever.
— Nabeel Shah (@nabeel_AMU) May 26, 2024
Congratulations KKR pic.twitter.com/ckgOa0Iesb
काव्या मारन के लिए सबसे खराब आईपीएल का फाइनल मुकाबला
Worst IPL final for Kavya Maran😰😰 bichari pic.twitter.com/Rrub3qkIDt
— pk kotwal (@pkkotwal278775) May 26, 2024
हाहाहा
फाइनल में एसआरएच के सूरमा हुएThe team that started the trend of 250+ totals ends up choking in finals
— Comedyculture.in (@ComedycultureIn) May 26, 2024
THIS IS CINEMA #KKRvsSRH
Congratulations SRH for giving the worst IPL finals ever pic.twitter.com/YMiLco7EbE
फाइनल मुकाबले में जिन सूरमाओं से एसआरएच की टीम को उम्मीद थी. वह बिल्कुल फ्लॉप नजर आए. टीम के लिए फाइनल मुकाबले में इन्फॉर्म बल्लेबाज अभिषेक शर्मा महज 2 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ट्रेविस हेड खाता भी नहीं खोल पाए. मध्यक्रम में राहुल त्रिपाठी 13 गेंद में 09, एडन मार्क्रम 23 गेंद में 20, नितीश रेड्डी 10 गेंद में 13 और हेनरिक क्लासेन 17 गेंद में महज 16 रन बनाकर आउट हुए. टीम के सर्वोच्च स्कोरर कप्तान कमिंस (24) रहे.
यह भी पढ़ें- जेसन होल्डर का कट गया T20 World Cup से पत्ता, स्टार की हुई एंट्री
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं