
- ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच चल रहा है.
- पैट कमिंस ने एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपका, जिससे सभी दर्शक हैरान रह गए.
- यह करिश्माई पल मैच की पहली पारी के नौवें ओवर में देखने को मिला.
- कीसी कार्टी ने 12 गेंदों में केवल 6 रन बनाए और आउट हुए, टीम का स्कोर 40 रन था.
Pat Cummins Stunning One Handed Catch: मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. जारी सीरीज का दूसरा मुकाबला तीन जुलाई से ग्रेनेडा स्थित नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक हैरतअंगेज कैच लपकते हुए सबको हैरान कर दिया है. यह करिश्माई पल ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के दौरान पहली पारी के नौवें ओवर में देखने को मिला. कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं उनके सामने बल्लेबाजी के लिए कीसी कार्टी तैयार थे. ओवर की दूसरी गेंद कमिंस ने ऑफ स्टंप से थोड़ी अंदर की तरफ घुमाई. जहां इसे समझने में कार्टी फेल हो गए. उन्होंने गेंद को डिफेंड करने का भरसक प्रयास किया. मगर बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए वह शॉर्ट लेग की दिशा में उछल गई. जहां कोई फील्डर तैनात नहीं था. ऐसे में कमिंस ने गेंद डालने के बाद अपना फॉलो-थ्रू पूरा किए बिना ही खुद को संभाला और सीधे कैच लपकने की दिशा में दौड़ पड़े. जब उन्हें लगा कि वह गेंद तक नहीं पहुंच पाएंगे तो उन्होंने एक लंबी छलांग लगाई और स्लाइड करते हुए गेंद तक पहुंच गए. इस बीच उनके हाथ में गेंद भी थी. जिसे देख हर कोई शॉक्ड हो गया.
छह रन बनाने में कामयाब रहे कीसी कार्टी
मैच के दौरान अपनी टीम की तरफ से कीसी कार्टी तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. इस बीच 12 गेंदों में वह 50.00 की स्ट्राइक रेट से महज छह रन ही बना पाए. कार्टी जब अपनी टीम की तरफ से आउट हुए. उस दौरान स्कोर 8.2 ओवरों की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 40 रन था.
CUMMINS, YOU BEAUTY 🤯
— FanCode (@FanCode) July 4, 2025
Pat Cummins pulls off a diving, one-handed caught & bowled screamer to dismiss Keacy Carty 🔥#AUSvWI pic.twitter.com/0JxwJaz16t
पैट कमिंस ने चटकाए दो विकेट
वहीं बात करें पैट कमिंस के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम की तरफ से पहली पारी में कुल 16 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 2.90 की इकोनॉमी से वह 46 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार कीसी कार्टी के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप बने.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं