विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2012

पार्थिव पटेल को अब भी भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद

पार्थिव पटेल को अब भी भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद
पार्थिव ने एक कार्यक्रम के इतर कहा, जब से मैंने आगाज किया है, तब से मेरा कैरियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है, लेकिन मैं जिस तरह से घरेलू क्रिकेट खेल रहा हूं, उससे खुश हूं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारतीय टीम से बाहर चल रहे पार्थिव पटेल को अब भी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में वापसी की उम्मीद है। उन्हें लगता है कि मौजूदा घरेलू सत्र में बल्ले से उनका प्रदर्शन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करेगा।

पार्थिव ने एक कार्यक्रम के इतर कहा, जब से मैंने आगाज किया है, तब से मेरा कैरियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है, लेकिन मैं जिस तरह से घरेलू क्रिकेट खेल रहा हूं, उससे खुश हूं। रणजी सत्र में बल्ले से अच्छा कर रहा हूं। मुझे भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद है। इस 27 वर्षीय विकेटकीपर ने भारत की ओर से अंतिम मैच इस साल फरवरी में ब्रिसबेन में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला था।

जब भी टूर के लिए दूसरा विकेटकीपर चुनने की बात आती है तो चयनकर्ता उनकी जगह अब बंगाल के रिद्धिमान साहा को चुनते हैं।

गुजरात के कप्तान पार्थव ने कहा, जब आप देश का प्रतिनिधित्व करते हो तो प्रतिस्पर्धा तो होती ही है, लेकिन खिलाड़ी के तौर पर मैं प्रदर्शन करना जारी रख सकता हूं। मैं अब भी युवा हूं और मेरे अंदर अभी काफी क्रिकेट बचा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Parthiv Patel, पार्थिव पटेल, Parthiv Patel's Comeback, पार्थिव पटेल की वापसी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com