रांची:
पारस डोगरा और कप्तान ऋषि धवन के बड़े अर्द्धशतकों की मदद से हिमाचल प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच के तीसरे दिन जम्मू-कश्मीर पर पहली पारी में 208 रन की बड़ी बढ़त बनाई. डोगरा ने 89 और धवन ने नाबाद 79 रन बनाए.
उनके अलावा अंकित कालसी (54), रोबिन बिष्ट (32) और बिपुल शर्मा (28) ने भी अच्छा योगदान दिया जिससे हिमाचल ने सुबह अपनी पहली पारी दो विकेट पर 58 रन से आगे बढ़ाकर 370 रन तक पहुंचाई.
जम्मू-कश्मीर की तरफ से अंकित अजीज ने 56 रन देकर चार जबकि परवेज रसूल ने 69 रन देकर तीन विकेट लिये. अपनी पहली पारी में केवल 162 रन बनाने वाले जम्मू कश्मीर ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 39 रन बनाए हैं.
इस तरह से अब हिमाचल की बढ़त 169 रन की रह गई है. स्टंप उखड़ने के समय शुभम खजूरिया (नाबाद 17) और उमर नजीर (नाबाद 17) क्रीज पर खड़े थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उनके अलावा अंकित कालसी (54), रोबिन बिष्ट (32) और बिपुल शर्मा (28) ने भी अच्छा योगदान दिया जिससे हिमाचल ने सुबह अपनी पहली पारी दो विकेट पर 58 रन से आगे बढ़ाकर 370 रन तक पहुंचाई.
जम्मू-कश्मीर की तरफ से अंकित अजीज ने 56 रन देकर चार जबकि परवेज रसूल ने 69 रन देकर तीन विकेट लिये. अपनी पहली पारी में केवल 162 रन बनाने वाले जम्मू कश्मीर ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 39 रन बनाए हैं.
इस तरह से अब हिमाचल की बढ़त 169 रन की रह गई है. स्टंप उखड़ने के समय शुभम खजूरिया (नाबाद 17) और उमर नजीर (नाबाद 17) क्रीज पर खड़े थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पारस डोगरा, ऋषि धवन, हिमाचल प्रदेश, रणजी ट्रॉफी, क्रिकेट मैच, जम्मू कश्मीर, Paras Dogra, Rishi Dhawan, Himachal Pradesh, Ranji Trophy, Cricket Match, Jammu Kashmir