
PAK vs ZIM 3rd ODI: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे (PAK vs ZIM) के बीच वनडे सीरीज के तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Muhammad Hasnain) ने कमाल करते हुए 5 विकेट हॉल करने में सफलता पाई है. मोहम्मद हसनै के 5 विकटे हॉल करते हुए वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. वनडे क्रिकेट के इतिहास में केवल दूसरी दफा ऐसा हुआ है जब द्विपक्षीय वनडे सीरीज में एक ही टीम के 3 अलग-अलग गेंदबाजों ने 5 विकेट हॉल करने में सफलता पाई है. जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी वनडे में पाकिस्तानी गेंदबाज हसनैन ने 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. 3 वनडे मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में पहले वनडे में शाहिन अफरीदी ने 5 विकेट लिए थे तो वहीं दूसरे वनडे में इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने 5 विकेट हॉल करने का कारनामा किया था. स्कोरकार्ड
IPL में हुई इस घटना से सचिन तेंदुलकर को लगा डर, ICC से की यह खास अपील..देखें Video
इसके अलावा आखिरी वनडे में यानि तीसरे वनडे में हसनैन ने यह कमाल कर दिखाया है. इससे पहले वनडे क्रिकेट में ऐसा कारनामा एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में साल 2004 में हुई थी, जब श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज खेली गई थी. उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के माइकर्ल क्लार्क, ब्रैड हॉग और माइकल कास्प्रोविज़ ने अलग-अलग मैच में 5 विकेट हॉल करने का कमाल किया था. बता दें कि मोहम्मद हसनैन (Muhammad Hasnain) ने अपने वनडे करियर में पहली बार 5 विकेट झटके हैं.
RECORD ALERT: Only the 2nd time in ODI History, 3 different bowlers from the same team have taken a 5-wicket haul each in a bilateral series.
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) November 3, 2020
M Clarke, B Hogg & M Kasprowicz v SL in 2004 in a 5-game series
Shaheen Afridi, Iftikhar Ahmed & M Hasnain in a 3-game series#PAKvZIM
रावलपिंडी में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 56 रन बनाकर आउट हुए. वनडे में ब्रेंडन टेलर ने अपने करियर का 38वां अर्धशतक जमाया है. 3 मैचों की वनडे सीरीज में पहला और दूसरा वनडे मैच पाकिस्तान की टीम जीतने में सफल रही है. पहले वनडे में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 26 रन से हराया था तो वहीं दूसरे वनडे में पाकिस्तान 6 विकेट से जीतने में सफल रहा था.
DC vs RCB: 'हार के जीतने वाले भी बाजीगर होते हैं', इरफान पठान का ट्वीट हुआ वायरल
वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की टीम 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलने वाली है. 7 नवंबर को पहला टी-20 मैच खेला जाएगा, इसके बाद 8 और 10 को दूसरा और तीसरा टी-20 मैच खेले जाने हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं