विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2016

इंजमाम उल हक ने अफगान कोच का पद छोड़ा, पीसीबी में चयन प्रमुख बनेंगे

इंजमाम उल हक ने अफगान कोच का पद छोड़ा, पीसीबी में चयन प्रमुख बनेंगे
इंजमाम उल हक का फाइल फोटो...
काबुल: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अफगान टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। इंजमाम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है। इंजी ने अफगान टीम के साथ तय समय से आठ महीने पहले करार समाप्त किया है। अफगान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि कर दी है।

अफगान बोर्ड ने कहा है कि इंजमाम ने राष्ट्रीय जिम्मेदारी को देखते हुए करार समाप्त किया है। वह मानते हैं कि इन दिनों पाकिस्तानी क्रिकेट बहुत खराब दौर से गुजर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अफगान टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। इंजमाम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है। रहा है।

इंजी की देखरेख में अफगान टीम ने हाल ही में भारत में आयोजित टी-20 विश्व कप में हिस्सा लिया और ग्रुप-10 स्तर पर वेस्टइंडीज को हराने में सफल रहा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, इंजमाम उल हक, अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, Pakistan, Inzamam-ul-Haq, Afghan Cricket, Pakistan Cricket Team
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com