इस बार आईपीएल में दो नई टीमें खेलने जा रही हैं. लखनऊ सुपरजायटंस् और गुजरात टाइटंस. आईपीएल की पुरानी और दिग्गज टीमों के बारे में तो सभी को पता है लेकिन नई टीमों के बारे में उनके फैंस बहुत कुछ जानना चाहते हैं. चलिए आपको हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइंटस के बारे में बताते हैं इस टीम का क्या ताकत है क्या कमजोरी.
यह पढ़ें- कौन सी टीम है आईपीएल इतिहास की सबसे खतरनाक टीम, टॉप 5 का रिकॉर्ड देखकर रह जाएंगे हैरान
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अभी तक मुंबई इंडियंस की टीम का एक मजबूत हिस्सा माने जाते थे लेकिन इस सीजन मुंबई ने उन्हें रिटेन नहीं किया और इसी कारण गुजरात (Gujarat Titans) ने उन्हें अपने साथ जोड़ा. पांड्या से पहली बार हमें आईपीएल में कप्तानी भी देखने को मिलेगी. अगर बड़े खिलाड़ियों की बात करें तो इस टीम के पास शुबमन गिल और दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) है जिनको टी20 फॉर्मेट में खेलना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल रहता है.
3 balls…
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 23, 2022
2 runs needed…
Big discussion between Nehraji and Hardik bhai…
It all happened #OnThisDay in 2016! ???? pic.twitter.com/Y4talxfrbz
यह भी पढ़ें- 'अब बल्लेबाजों को रहना होगा स्तर्क', 2 DRS के नए नियम पर भी बोले रोहित शर्मा
बल्लेबाजी में कौन है :
अगर ओपनर बल्लेबाजी की बात करें तो इस टीम के पास शुबमन गिल और डेविड मिलर के अलावा कोई बड़ा चेहरा नहीं है. ऐसे में ये टीम गुरकीरत मान (Gurkeerat Singh Mann) जैसे खिलाड़ी को ओपनिंग करने का मौका दे सकती है.
मिडिल ऑर्डर टीम की ताकत : टीम के पास तीन अच्चे ऑल राउंडर खुद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), विजय शंकर और अभी तक राजस्थान रायल्स के लिए खेलने वाले राहुल तेवतिया. तीनों की काफी अनुभवी खिलाड़ी है जिनके पास आईपील में खेलने का अनुभव है. अगर विकेटकीपिंग की बात करें तो इनके पास ऋद्धिमान साह और मैथ्यू वेड में से किसी एक को खिलाना होगा.
गेंदबाजी में कई बड़े चेहरे :
इस टीम की सबसे बड़ी ताकक दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) हैं. जो इस टीम को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा देते हैं मौका मिलने पर वे बल्ले से भी अच्छे शॉट्स खेल लेते हैं. उसके अलावा तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, एरोन वरूण, अलजारी जोसेफ जैसे गेंदबाज हैं.
कुल मिलाकर इस टीम के बारे में यह कह सकते हैं कि ओपनर बल्लेबाजों की कुछ कमी दिखाई देती है लेकिन मीडिल ऑर्डर और गेंदबाजी को देखते हुए इस टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए.
गुजरात की टीम :
हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, विजय शंकर, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक्स, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, वरुण एरॉन, बी साई सुदर्शन.
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं