विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2022

पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी की अस्पताल से तस्वीर आई सामने, लोग सोचने पर हुए मजबूर

टी20 विश्व कप फाइनल में घुटने में चोट लगने के बाद शाहीन को दो हफ्ते के रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई थी.

पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी की अस्पताल से तस्वीर आई सामने, लोग सोचने पर हुए मजबूर
शाहीन की तस्वीर ने लोगों को सोचने पर किया मजबूर
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने रविवार को सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि उनका एपेन्डेक्टॉमी हुआ है. इस महीने टी20 विश्व कप फाइनल के दौरान शाहीन के घुटने में चोट लग गई थी. हालांकि तेज गेंदबाज ने कहा कि वह सर्जरी के बाद बेहतर महसूस कर रहे हैं और उन्होंने सभी से उनके लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया. शाहीन ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, "आज एपेन्डेक्टॉमी हुई लेकिन अल्हम्दुलिल्लाह बेहतर महसूस कर रहा हूं. मुझे अपनी दुआओं में याद रखें."

बता दें कि टी20 विश्व कप फाइनल में घुटने में चोट लगने के बाद शाहीन को दो हफ्ते के रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई थी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, "पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को रविवार को मेलबर्न में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 फाइनल के दौरान हैरी ब्रूक का कैच लेने के दौरान इंजरी हो गई थी, जिसके बाद उन्हें दो सप्ताह के रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है."

"पाकिस्तान के लिए टीम के प्रस्थान से पहले सोमवार की सुबह किए गए स्कैन ने पुष्टि की है कि चोट के कोई निशान नहीं थे और घुटने की परेशानी 'लैंडिंग के दौरान घुटने के लचीलेपन के कारण' थी." अफरीदी को इससे पहले जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान दाहिने घुटने में लिगामेंट में चोट लगी थी, लेकिन टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने में सफल रहे थे.

"स्कैन पर पीसीबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. नजीबुल्लाह सूमरो और ऑस्ट्रेलियाई घुटने के विशेषज्ञ, डॉ. पीटर डी'एलेसेंड्रो के बीच चर्चा हुई थी, और वे ये जानकर आश्वस्त थे कि कोई चोट नहीं थी. 

इसके अलावा "शाहीन पाकिस्तान लौटने के कुछ दिनों बाद नेशनल हाई परफॉरमेंस सेंटर में अपने घुटने को मजबूत करने के लिए तैयार किए गए रिहैबिलिटेशन और कंडीशनिंग प्रोग्राम से गुजरेंगे." टी20 विश्व कप के दौरान सात मैचों में 11 विकेट लेने वाले अफरीदी के दिसंबर-जनवरी में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने की संभावना है.


पीसीबी ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शाहीन की वापसी चैंपियन तेज़ गेंदबाज़ के रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के सफल समापन और मेडिकल स्टाफ की हरी झंडी पर निर्भर करेगी." टूर्नामेंट के दौरान, शाहीन ने ग्रुप चरण के दौरान असहज महसूस करने के बावजूद, पाकिस्तान के लिए 11 विकेट हासिल किए.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com