मिसबाह उल हक (फाइल फोटो)
कराची:
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की है और वह इंग्लैंड के खिलाफ यूएई में होने वाली श्रृंखला के बाद अपने भविष्य को लेकर समीक्षा करेंगे।
41 बरस के मिसबाह 58 टेस्ट और 162 वनडे में पाकिस्तान की कप्तानी कर चुके हैं। वह 2010 से दोनों प्रारूपों में कप्तान थे। उन्होंने पहले कहा था कि वह भारत के खिलाफ दिसंबर में प्रस्तावित श्रृंखला खेलने के बाद संन्यास लेंगे।
अब यह श्रृंखला खटाई में पड़ गई है और लगता है कि मिसबाह ने भी संन्यास का फैसला बदल दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस बार कोई योजना नहीं बनाई है लेकिन मैं इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के बाद अपने भविष्य की समीक्षा करूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ पाकिस्तान की कप्तानी करना काफी चुनौतीपूर्ण है। खिलाड़ियों ने एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है और घरेलू सरजमीं पर 2009 के बाद से नहीं खेलने के बाद भी हमें अच्छी सफलता मिली है।’
मिसबाह ने कहा, ‘‘ इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला चुनौतीपूर्ण होगी हालांकि हमें इस तरह की पिचों पर खेलने की आदत है। मुझे नहीं लगता कि 2012 का नतीजा मायने रखेगा क्योंकि इंग्लैंड की टीम नयी है और हाल ही में एशेज जीती है।’’
पाकिस्तान ने 2012 में इंग्लैंड को टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से हराया था।
41 बरस के मिसबाह 58 टेस्ट और 162 वनडे में पाकिस्तान की कप्तानी कर चुके हैं। वह 2010 से दोनों प्रारूपों में कप्तान थे। उन्होंने पहले कहा था कि वह भारत के खिलाफ दिसंबर में प्रस्तावित श्रृंखला खेलने के बाद संन्यास लेंगे।
अब यह श्रृंखला खटाई में पड़ गई है और लगता है कि मिसबाह ने भी संन्यास का फैसला बदल दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस बार कोई योजना नहीं बनाई है लेकिन मैं इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के बाद अपने भविष्य की समीक्षा करूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ पाकिस्तान की कप्तानी करना काफी चुनौतीपूर्ण है। खिलाड़ियों ने एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है और घरेलू सरजमीं पर 2009 के बाद से नहीं खेलने के बाद भी हमें अच्छी सफलता मिली है।’
मिसबाह ने कहा, ‘‘ इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला चुनौतीपूर्ण होगी हालांकि हमें इस तरह की पिचों पर खेलने की आदत है। मुझे नहीं लगता कि 2012 का नतीजा मायने रखेगा क्योंकि इंग्लैंड की टीम नयी है और हाल ही में एशेज जीती है।’’
पाकिस्तान ने 2012 में इंग्लैंड को टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से हराया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं