विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2015

पाकिस्तानी क्रिकेटर शहजाद की फीमेल फैन्स ने क्यों कहा- तोड़ दिया दिल...

पाकिस्तानी क्रिकेटर शहजाद की फीमेल फैन्स ने क्यों कहा- तोड़ दिया दिल...
अहमद शहजाद (फाइल फोटो : Getty Images)
पाकिस्तान के क्रिकेट सितारे अहमद शहजाद जल्द ही निकाह करने वाले हैं। उनकी शादी 19 सितंबर को लाहौर में होगी। जैसे ही उनके निकाह की खबर फैन्स तक पहुंची वे सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। कई फीमेल फैन्स ने लिखा कि उन्होंने उनका दिल तोड़ दिया है।

कई ने लिखा कि वह शादी के लिए शहजाद का इंतजार कर रहीं थी। गौरतलब है कि शहजाद का चेहरा विराट कोहली से काफी मिलता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शहजाद अपनी बचपन की दोस्त सना मुराद से निकाह करेंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने शहजाद को ट्वीट करके बधाई दी। सेठी ने लिखा, 'पाकिस्तान के स्टार अहमद शहजाद 19 सितंबर को शादी कर रहे हैं। मेरी शुभकामनाएं और दुआएं उनके साथ हैं।'
 
एक फीमेल फैन ने लिखा, 'अल्लाह क्या बोलूं।'

अन्य फैन ने लिखा, 'अहमद शहजाद निकाह कर रहे हैं अब कई शहजादियां आत्महत्या कर लेंगी।'

कुछ अन्य ट्वीट्स ऐसे रहे:
- 'तुम हमारे साथ ऐसा नहीं कर सकते'
-'अब कुछ इंतजाम करती हूं'
-'ऐसा नहीं हो सकता'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अहमद शहजाद, पाकिस्तान क्रिकेट, नजम सेठी, Ahmed Shehzad, Pakistan Cricket, Najam Sethi, क्रिकेट, Cricket