विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2017

पाकिस्तान की दृष्टिबाधित टीम को भारत का वीजा दिया

पाकिस्तान की दृष्टिबाधित टीम को भारत का वीजा दिया
क्रिकेट का प्रतीकात्मक फोटो
कराची: पाकिस्तान की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को भारतीय उच्चायोग से विश्व टी-10 चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए वीजा जारी किया गया है. पाकिस्तान दृष्टिबाधित क्रिकेट परिषद (पीबीसीसी) ने इसकी जानकारी दी है. टीम अब विदेश और गृह मंत्रालयों से अनापत्ति पत्र का इंतजार कर रही है. पीबीसीसी के प्रवक्ता ने कहा कि वीजा जारी किया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘हम 28 जनवरी को भारत की यात्रा की योजना बना रहे हैं क्योंकि चैम्पियनशिप 31 जनवरी से शुरू हो रही और हमने संबंधित सरकारी मंत्रालयों से भारत जाने के लिए हरी झंडी देने के लिए आवेदन कर दिया है.’’

पीबीसीसी के प्रमुख सैयद सुल्तान शाह ने कहा कि वह भी टीम के साथ भारत जाएंगे और भारतीय टीम को साल के अंत में वनडे और टी-20 मैच में खेलने के लिए आमंत्रित करने के मद्देनजर अपने समकक्ष अधिकारियों से बातचीत करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘हम खुश हैं कि वीजा जारी कर दिया गया है क्योंकि हम काफी चिंतित थे क्योंकि हाल में पाकिस्तान हाकी टीम और कुछ अन्य महासंघों को भारतीय उच्चायोग ने वीजा देने से इनकार कर दिया था.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पीबीसीसी, भारत, दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम, भारतीय उच्चायोग, Pakistan, PBCC, India, Blind Cricketers, Indian High Commission
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com