विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2023

World Cup 2023: भारत vs पाकिस्तान का सुपरहिट मुकाबला कहां हो सकता है, रेस में ये दो शहर हैं सबसे आगे

आईसीसी वनडे विश्व का आयोजन इस साल भारत में होना है और पाकिस्तान क्रिकेट टीम कहां खेलेगी, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

World Cup 2023: भारत vs पाकिस्तान का सुपरहिट मुकाबला कहां हो सकता है,  रेस में ये दो शहर हैं सबसे आगे
आईसीसी वनडे विश्व का आयोजन इस साल भारत में होना है.
नई दिल्ली:

आईसीसी वनडे विश्व का आयोजन इस साल भारत में होना है और पाकिस्तान क्रिकेट टीम कहां खेलेगी, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख कई बार कह चुके हैं कि अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए भारत नहीं आती है, तो पाकिस्तान विश्व कप के मुकाबले भारत में नहीं खेलेगा. हालांकि, अब इसको लेकर स्थिति साफ होती नजर आ रही है. आईसीसी के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि पाकिस्तान वनडे विश्व कप 2023 के अपने अधिकांश मैच चेन्नई और कोलकाता में खेलना पसंद करेगी. 

भारत vs पाकिस्तान मैच कहां हो सकता है

यदि पाकिस्तान की टीम अपना अधिकांश मैच चेन्नई या फिर कोलकाता में खेलना पसंद करती है तो भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भी शायद इन दो जगहों में से किसी एक शहर में आय़ोजित किया जा सकता है. हालांकि अभी शेड्यूल आना बाकी है. लेकिन उम्मीद यही है कि भारतीय फैन्स को एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के मैच वर्ल्ड कप में देखने को मिलेंगे. 

अक्टूबर-नवंबर में होगा विश्व कप

भारत में होने वाले विश्व कप को लेकर अभी तक शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि विश्व कप की शुरूआत 5 अक्टूबर से हो सकती है. इस बार टूर्नामेंट में कुल 46 मुकाबले होने हैं, जिसमें अंतिम के कुछ मुकाबले अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, राजकोट, बेंगलुरु, दिल्ली, इंदौर, मोहाली, गुवाहाटी और हैदराबाद सहित 12 भारतीय शहरों में खेला जाएगा. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान चेन्नई और कोलकाता में अपने सारे मुकाबले खेल सकती है. पाकिस्तान ने अपने पिछले दौरों पर इन वेन्यू पर सुरक्षित महसूस किया था. मौजूदा समय में ICC के लेवल पर इस तरह की चर्चा चल रही है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  के बड़े अधिकारी इस मुद्दे पर ICC के शीर्ष स्तर के कार्यकारी के साथ बातचीत कर रहे हैं.

इस घटनाक्रम से संबंधित आईसीसी के एक अधिकारी ने नाम ना जाहिर करने की शर्त पर बताया पीटीआई को बताया,”काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि बीसीसीआई और भारत सरकार क्या फैसला करती है, लेकिन पाकिस्तान अपने विश्व कप के अधिकांश मैच कोलकाता और चेन्नई में खेलना पसंद करेगा. पाकिस्तान ने 2016 में कोलकाता में टी20 विश्व कप का अपना मुकाबला खेला था और टीम उस दौरान मिली सुरक्षा से बहुत खुश थी. इसी तरह से चेन्नई एक वेन्यू के तौर पर पाकिस्तान के लिए यादगार बना हुआ है. यह कुछ खास जगहों पर सुरक्षित महसूस करने के बारे में भी है.”

आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला काफी अहम होता है, जिस पर विश्व भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें होती हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख 32 हजार दर्शक आ सकते हैं, ऐसे में आईसीसी के लिए यह वेन्यू काफी अहम होगा. लेकिन इसी वेन्यू पर टूर्नामेंट का फाइनल हो सकता है, ऐसे में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला किसी और वेन्यू पर खेला जा सकता है. आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में इस बार सभी टीमें राउंड-रॉबिन फार्मेट में लीग स्टेज पर कुल 9 मुकाबले खेलेगी.

बताते चलें कि, हाल ही में आईसीसी के महाप्रबंधक वसीम खान ने निजी तौर पर कहा था कि पाकिस्तान विश्व के दौरान अपने मैचों को बांग्लादेश में खेल सकता है. हालांकि, पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष नजम सेठी और आईसीसी इसे बकवास करार दिया था.

--- ये भी पढ़ें ---

* RCB vs LSG: इस मेगा रिकॉर्ड के साथ निकोलस पूरन ने आरसीबी से छीन लिया मुकाबला
* Rinku Singh के बल्लेबाज़ी का जादू Suhana Khan और Ananya Pandey पर कुछ इस अंदाज में चढ़ा, ऐसे किया इज़हार

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com