विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2023

एशिया कप के पहले ही मैच में बाबर आजम ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विश्व क्रिकेट भी चौंका

Pakistan Vs Nepal Babar Azam record: बता दें कि अपनी इस खास शतकीय पारी के दौरान बाबर ने वनडे में सबसे तेज 19 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया ही बल्कि कई रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.

एशिया कप के पहले ही मैच में बाबर आजम ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विश्व क्रिकेट भी चौंका
Pakistan Vs Nepal Babar Azam record

Pakistan Vs Nepal Babar Azam record:  एशिया कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कमाल कर दिया और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए, नेपाल के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के दौरान बाबर ने 131 गेंद पर 151 रन की पारी खेली, अपनी पारी में पाकिस्तानी कप्तान ने 14 चौके और 4 छक्के लगाए. वनडे में बाबर का यह 19वां शतक था. बता दें कि अपनी इस खास शतकीय पारी के दौरान बाबर ने वनडे में सबसे तेज 19 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया ही बल्कि कई रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.

Asia Cup 2023: बाबर आजम का धमाका, ODI में तोड़ दिया हाशिम अमला का विश्व रिकॉर्ड, कोहली भी पिछड़े

बाबर आजम के रिकॉर्ड (Babar Azam Record Stats)
# सबसे तेज 19 शतक, पारियों के हिसाब से (102 पारियों में)

# बाबर एशिया कप में वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बने हैं. वहीं, एशिया कप में वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हैं. कोहली ने वनडे फॉर्मेट में एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ही 183 रन की पारी खेली थी. 

# बाबर का इंटरनेशनल करियर में यह 31वां शतक है. ऐसा कर बाबर ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद औऱ सईद अनवर की बराबरी करने में सफल हो गए हैं. मियांदाद और सईद अनवर ने इंटरनेशनल करियर में कुल 31 शतक लगाए हैं. पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल करियर में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड यूनिस खान के नाम है. यूनिस खान ने इंटरनेशनल करियर में कुल 41 शतक लगाए हैं .

इफ्तिकार अहमद और बाबर आजम ने मिलकर किया कमाल
दोनों ने नेपाल के खिलाफ मैच में पांचवें विकेट के लिए 214 रन की साझेदारी की जो एशिया कप के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. बता दें कि एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद के नाम है. दोनों ने मिलकर साल 2012 में भारत के खिलाफ 224 रनों की साझेदारी की थी. 

अपने घर पर वनडे में सबसे बड़ी जीत पाकिस्तान की

मैच की बात करें तो बाबर ने अपना शतक 109 गेंद पर लगाया था लेकिन इसके बाद उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की और 100 से 150 रन तक पहुंचने के लिए उन्होंने केवल 20 गेंद का सामना किया. मैच मे, कप्तान बाबर और इफ्तिखार अहमद ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 131 गेंद में 214 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की जिससे मैच पाकिस्तान की झोली में चला गया . बाद में पाकिस्तानी गेंदबाजों के प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के पहले मैच में नेपाल को 238 रन के बड़े अंतर से पराजित किया. पाकिस्तान की अपने घर पर वनडे में यह रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है. 

पाकिस्तान ने ग्रुप ए के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 342 रन बनाने के बाद नेपाल की पारी को 23.4 ओवर में 104 रन पर समेट दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com