विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2016

वेस्ट इंडीज के खिलाफ 9-0 से जीत दर्ज कर इतिहास रचने तीसरे टेस्ट में उतरेगा पाकिस्तान

वेस्ट इंडीज के खिलाफ 9-0 से जीत दर्ज कर इतिहास रचने तीसरे टेस्ट में उतरेगा पाकिस्तान
फाइल फोटो
शारजाह: पाकिस्तान रविवार से शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट में जीत के साथ वेस्ट इंडीज को दौरे पर 9-0 के एतिहासिक अंतर से हराने के लिए तैयार है. टी-20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्ट इंडीज का 3-0 के समान अंतर से क्लीनस्वीप करने के बाद पाकिस्तान ने पहले दो टेस्ट में भी क्रमश: 56 और 133 रन से जीत दर्ज की. क्रिकेट इतिहास में कभी किसी टीम ने दौरे के सभी नौ मैचों में जीत दर्ज नहीं की है.

वेस्ट इंडीज की अनुभवहीन टीम पर पाकिस्तान का मजबूत बल्लेबाजी क्रम और यासिर शाह की लेग स्पिन काफी भारी पड़ रही है. सीमित ओवरों की सीरीज में वेस्ट इंडीज की टीम कोई चुनौती पेश नहीं कर पाई लेकिन टेस्ट सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद टीम पर एक और क्लीनस्वीप का खतरा मंडरा रहा है.

पाकिस्तान अगर तीसरे टेस्ट में भी जीत दर्ज करता है, तो बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना होगा, जहां 17 नवंबर से उसे दो टेस्ट खेलने हैं. इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट की सीरीज खेलने जाएगी.

पाकिस्तान तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज या दाएं हाथ के तेज गेंदबाज इमरान खान को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है. मोहम्मद आमिर के रूप में भी टीम के पास विकल्प मौजूद है. शारजाह की पिच के भी सपाट होने की उम्मीद है जिससे शाह के साथ बाएं हाथ के दो स्पिनरों जुल्फिकार बाबर और मोहम्मद नवाज का अंतिम एकादश में बरकरार रहना लगभग तय है.

इस बीच वेस्ट इंडीज की टीम दो मैचों में सिर्फ एक विकेट चटकाने वाले मिगुएल कमिंस की जगह तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को जगह दे सकती है. यूएई में अब तक सभी मैच हारने के बावजूद वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर का मानना है उनकी टीम में सुधार हो रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, पाकिस्तान क्रिकेट, पाकिस्तान बनाम वेस्ट इंडीज, टेस्ट क्रिकेट, Cricket, Pakistan Cricket, Pak Vs WI, Test Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com