विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2024

Pakistan Playing XI : "अगर भारत को कड़ी टक्कर देनी है तो...", नवजोत सिंह ‘सिद्धू ने बाबर आजम को महामुकाबले से पहले दी सलाह

Navjot Singh Sidhu on Pakisatn Team Combination, भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकती है. आजम खान को इलेवन से बाहर किया जा सकता है

Pakistan Playing XI : "अगर भारत को कड़ी टक्कर देनी है तो...", नवजोत सिंह ‘सिद्धू ने बाबर आजम को महामुकाबले से पहले दी सलाह
Navjot Singh Sidhu on IND vs PAK

Navjot Singh Sidhu on Babar Azam: टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम (IND vs PAK T20 World Cup 2024) को अपने पहले मैच में यूएसए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. USA के खिलाफ पाकिस्तान के बल्लेबाज और गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. जिसके कारण क्रिकेट पाकिस्तान की खूब आलोचना हुई है. अब पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ मैच खेलने वाली है. इस मैच में सभी दिग्गजों ने भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना है. वहीं, अब भारत के पूर्व दिग्गज नवजोत सिंह ‘सिद्धू  ने पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर बात की है और भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने की सलाह दी है. 

सिद्धू ने सीधे तौर पर कहा है कि बाबर (Babar Azam) को अपनी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने होंगे. ओपनर में आपको एक ऐसे बल्लेबाज की जरुरत है तो मुश्किल पिच पर भी स्ट्राइक रेट को कम नहीं करने दें. पूर्व भारतीय ओपनर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, "टुक टुक बल्लेबाज बाबर आजम पाकिस्तान के लिए ओपनिंग कर रहे हैं, जबकि उनका सबसे अच्छा ओपनर विकल्प फखर जमान मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं. बाबर उनके कप्तान हैं और उन्हें आगे से नेतृत्व करने की जरूरत है. टीम का संयोजन सही नहीं है. ओपनिंग जोड़ी को बदलने की जरूरत है. कोई बेहतर ऑलराउंडर नहीं है. पहले उनके पास शाहिद अफरीदी और अब्दुल रज्जाक थे. तेज गेंदबाजों को गति पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. पाकिस्तान दबाव में है, लेकिन अगर उन्हें भारत के खिलाफ अच्छा खेलना है, तो उन्हें सही खिलाड़ियों को सही संयोजन पर रखना होगा. "

बता दें कि भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकती है. आजम खान को इलेवन से बाहर किया जा सकता है. वहीं, इमाद वसीम की भी XI में वापसी हो सकती है. इसके अलावा सैम अयूब भी कतार में हैं. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान की टीम में बदलाव होता है तो फिर किस खिलाड़ी का पत्ता कटेगा यह देखवना दिलचस्प होगा. 

पाकिस्तान संभावित इलेवन (Pakistan Playing XI prediction): बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान/सैम अयूब, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ

कब होगा मैच- 9 जून
कहां होगा मैच- नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क
कितने बजे से- रात 8 बजे (भारत के समय के अनुसार) 
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स और हॉट स्टार (ऑन लाइन स्ट्रीमिंग)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com