विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2014

भारत के खिलाफ मैच को लेकर उत्साहित हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी

भारत के खिलाफ मैच को लेकर उत्साहित हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी
फाइल फोटो
कराची:

दक्षिण अफ्रीका के हाथों अभ्यास मैच में मिली शर्मनाक हार के बावजूद पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने टी-20 विश्व कप में गुरुवार भारत के खिलाफ पहले मैच को लेकर मनोबल ऊंचा होने का दावा किया है। कप्तान मोहम्मद हफीज का कहना है कि टीम दबाव वाले मैचों में संयम बनाए रखना सीख गई है।

हफीज ने दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद कहा, हम जिस तरह से हारे, वह निराशाजनक था, लेकिन हम बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव कर रहे हैं। हमारे लिए यह खतरे की घंटी है, लेकिन हमारे पास तैयारी के लिए पूरा दिन है। उन्होंने कहा, हमें अपनी टी-20 टीम पर पूरा भरोसा है, जिसमें अनुभव और उत्साह का तालमेल है। खिलाड़ी अब भारत के खिलाफ दबाव वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना सीख गए हैं। पाकिस्तान के करिश्माई हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने कहा कि वह टीम से सभी मैचों पर फोकस करने के लिए कह रहे हैं।

उन्होंने कहा, हमें सिर्फ भारत के खिलाफ ही नहीं खेलना है। हमें दूसरे मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मैं पूरी तरह से फिट हूं और टीम का मनोबल भी ऊंचा है, लेकिन हमें बखूबी पता है कि एशिया कप की जीत अब अतीत की बात हो गई है और यह मैच अलग प्रारूप का है लिहाजा हमें नए सिरे से खेलना होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वर्ल्ड टी20, पाकिस्तानी खिलाड़ी, मोहम्मद हफीज, भारत बनाम पाकिस्तान, World T20, Pakistan Players, India Vs Pakistan