विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2015

पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुने जा सकते हैं दागी आमिर : सूत्र

पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुने जा सकते हैं दागी आमिर : सूत्र
मोहम्मद आमिर का फाइल फोटो
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने पुष्टि की है कि दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को जनवरी में पाकिस्तानी टीम के न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुना जा सकता है। पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने साफतौर पर कहा था कि यदि भारत के खिलाफ सीरीज होती है तो उसमें आमिर के खेलने की कोई संभावना नहीं है।

भारत के खिलाफ सीरीज में नाम नहीं
खान ने कहा, भारत के खिलाफ प्रस्तावित सीरीज के लिए उसके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। अभी उससे कई मसलों पर बात करनी है, जिसके बाद ही उसकी राष्ट्रीय टीम में वापसी हो सकेगी। यह पूछने पर कि क्या वह जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल सकते हैं, खान ने कहा कि उस सीरीज के लिए उसके नाम पर विचार किया जा रहा है।

बर्ताव के बारे में लिया जा रहा है फीडबैक
उन्होंने कहा, वह उस दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि पीसीबी अपने सीनियर खिलाड़ियों मिसबाह-उल-हक, शाहिद अफरीदी, मोहम्मद हफीज के भी संपर्क में हैं, जो आमिर के साथ बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, हम उसके बर्ताव के बारे में उनका फीडबैक ले रहे हैं, लेकिन उसकी वापसी के बारे में फैसला उस फीडबैक पर निर्भर नहीं होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड दौरा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, आमिर, Pakistan, Newzealand Tour, PCB, Cricket With India