विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2016

अनुशासनहीनता के कारण पूर्व कप्तान यूनिस खान पर लग सकता है प्रतिबंध

अनुशासनहीनता के कारण पूर्व कप्तान यूनिस खान पर लग सकता है प्रतिबंध
यूनिस खान (फाइल फोटो)
कराची: पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बना चुके पूर्व कप्तान यूनिस खान पर तीन से पांच मैचों का प्रतिबंध लग सकता है जो मैच रैफरी और अंपायरों से विवाद के बाद पाकिस्तान कप राष्ट्रीय वनडे टूर्नामेंट छोड़कर चले गए।

यूनिस का पहले कुछ फैसलों के कारण अंपायर से और फिर मैच रैफरी अजीज उर रहमान से विवाद हुआ। मैच रैफरी ने उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए बुलाया और उनके नहीं आने पर मैच फीस का सौ फीसदी जुर्माना लगा दिया।

यह घटनायें यूनिस की कप्तानी वाली खायबर पख्तूनखावा टीम के दो मैचों के दौरान हुई।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने मामले को गंभीरता से लिया है और मैच रैफरी से रिपोर्ट मांगी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अध्यक्ष इससे काफी नाराज है कि यूनिस ने टूर्नामेंट छोड़ दिया क्योंकि वह क्रिकेट मामलों पर अध्यक्ष के सलाहकार भी हैं।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, यूनिस खान, अनुशासनात्मक कार्रवाई, Pakistan, Ban, PCB