वर्ल्डकप टी20: पाकिस्तान पुरानी वाइन की तरह, इसे पिएंगे तो दो दिन तक रहेगा हैंगओवर : सहवाग

वर्ल्डकप टी20: पाकिस्तान पुरानी वाइन की तरह, इसे पिएंगे तो दो दिन तक रहेगा हैंगओवर : सहवाग

वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

अपनी आक्रामक शैली के कारण टीम इंडिया का यह पूर्व क्रिकेटर दुनिया के मशहूर गेंदबाजों के लिए खौफ का पर्याय रहा। वीरेंद्र सहवाग ने अपनी बल्लेबाजी से  इन गेंदबाजों की जमकर खबर ली। अब यही सहवाग कमेंट्री और टॉक शो के जरिये क्रिकेट में चमक बिखेरने को तैयार हैं। अपनी इस 'नई' पारी में भी वीरू खूब चुटीले जुमलों के 'चौके-छक्‍के' लगा रहे हैं। टीम इंडिया के पाकिस्तान के साथ मैचों को बेहद खास बताते हुए NDTV से खास बातचीत में सहवाग ने कहा, 'पाकिस्तान पुरानी वाइन की तरह है। आप इसे पिएंगे तो हैंगओवर दो दिन तक रहेगा।' उन्होंने टी20 वर्ल्डकप में शनिवार को धोनी ब्रिगेड की पाक पर शानदार जीत के संदर्भ में यह बात कही।

टीम इंडिया को माना खिताब का दावेदार
पूर्व ओपनर सहवाग का मानना है कि भारत अब भी वर्ल्ड टी-20 का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार है और विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जब यह स्टार बल्लेबाज क्रीज पर था तो उनके बच्चे भी टीवी सेट से चिपके रहे। वीरू नेकहा, 'मैंने टूर्नामेंट के शुरू में चार टीमों भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को चुना था। अब भी मेरा मानना है कि भारत का खिताब जीतना 99 प्रतिशत पक्का है। ठीक है कि वे नागपुर में न्यूजीलैंड से हार गये लेकिन 2011 में (जब भारत नागपुर में दक्षिण अफ्रीका से हार गया था) भी ऐसा हुआ था लेकिन हम वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहे।'

मेरे बच्चे भी कोहली को बैटिंग करते देखना चाहते थे
भारत का अगला मैच बुधवार को बांग्लादेश से होगा। सहवाग को लगता है कि मेजबान इसे आसानी से जीत लेगा। पाकिस्तान के खिलाफ ईडन गार्डन्स में भारत की जीत पर पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कोहली की जमकर तारीफ की। सहवाग ने भारत-पाक के मैच के दौरान अपनी चुटीली टिप्पणी को याद करते कहा, 'कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा था वह लाजवाब था। जब वह खेल रहा था तब टीवी सेट से निगाह हटाना मुश्किल था। यहां तक कि मेरे बच्चे भी उसे बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते थे।' कमेंट्री करते हुए सहवाग ने कहा था, 'पाकिस्तान को गोली से नहीं कोहली से डर लगता है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

धोनी में अभी चार से पांच साल की क्रिकेट बाकी
सहवाग हालांकि चाहते हैं कि रविंद्र जडेजा टीम में बने रहें भले ही बल्लेबाजी में कुछ कमाल नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और यदि शीर्ष क्रम नहीं चलता है तो वह छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करेगा। मैं नहीं चाहता कि उसकी जगह किसी और को रखा जाए।' सहवाग का इसके साथ ही मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी में अभी चार से पांच साल की क्रिकेट बची हुई है। उन्होंने कहा, 'वह अभी केवल 34 साल का है। सचिन (तेंदुलकर) 40 साल तक खेलते रहे। वह अभी चार साल और खेल सकता है और यह बहुत अच्छा होगा यदि वह 2019 वर्ल्ड कप जीतकर करियर का अंत करे।' अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग से किसी एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताने के लिये कहा गया जो उनकी विरासत आगे बढ़ा सके। उन्होंने कहा, 'अभी तो ऐसा कोई नहीं दिखता। भविष्य में हमें देखना होगा।'