विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2015

भारत-पाक सीरीज को लेकर राजीव शुक्ला ने कहा, पीसीबी को हल करने होंगे कुछ मसले

भारत-पाक सीरीज को लेकर राजीव शुक्ला ने कहा, पीसीबी को हल करने होंगे कुछ मसले
भारत-पाक क्रिकेट के फैन (फाइल फोटो : Getty Images)
कराची: भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में सीरीज की संभावना से इंकार करते हुए आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा है कि सीरीज के बारे में सोचने से पहले पाकिस्तान को बीसीसीआई के कुछ मसलों और आपत्तियों का समाधान करना होगा।

समझौते के सम्मान के मुद्दे पर उठाए सवाल
शुक्ला ने कहा कि वह चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट रिश्ते बहाल हों, लेकिन कुछ मुद्दों के बारे में पीसीबी को सोचना होगा। उन्होंने पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि भारत को दोनों बोर्ड के बीच पिछले साल हुए समझौते का सम्मान करना चाहिए।

शुक्ला ने जियो सुपर चैनल से कहा, ‘‘आप शहरयार खान से समझौता पत्र के बारे में विस्तार से पूछो कि उसमें जो शर्तें रखी गई हैं, क्या इस समय द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए वे पूरी हो रही हैं।’’

सीरीज के लिए सरकार से लेनी होगी मंजूरी
उन्होंने दिसंबर में द्विपक्षीय सीरीज के बहाल होने की संभावना से भी इंकार किया। शुक्ला ने कहा, ‘‘वर्तमान परिस्थितियों में यह सीरीज नहीं हो सकती है। दूसरी बात हमें इसके लिये सरकार से मंजूरी लेनी पड़ेगी। पीसीबी को पहले हमारे कुछ मसलों और आपत्तियों का निबटारा करना होगा।’’

उन्होंने कहा कि जब भी सीरीज होगी, भारत पहले चाहेगा कि पाकिस्तान इन मसलों को निबटाये। उन्होंने हालांकि इनके बारे में विस्तार से नहीं बताया।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल चेयरनैन, राजीव शुक्ला, क्रिकेट, भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज, शहरयार खान, पीसीबी, बीसीसीआई, IPL Chairman, Rajeev Shukla, Cricket, India-Pakistan Series, Shahryar Khan, PCB, BCCI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com